ब्लॉगर पोस्ट को वेबमास्टर टूल में मैनुअली किस तरह से इंडेक्स कर सकते हैं | How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool

दोस्तों अगर आपकी कोई ब्लॉगिंग की वेबसाइट है और आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको आए दिन किसी न किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना जरूर करना पड़ता होगा । आज का यह पोस्ट ब्लॉगिंग के टिप्स और ट्रिक्स के ऊपर है । जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स करवा सकते हैं । वह भी मैनुअली और बिल्कुल आसानी से । आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने -

ब्लॉगर पोस्ट को वेबमास्टर टूल में मैनुअली किस तरह से इंडेक्स कर सकते हैं ।


फ्रेंडस जैसा कि मैंने आपको बताया कि अगर आप कोई वेबसाइट चलाते हैं तो वेबसाइट से रिलेटेड आपको काफी सारी प्रॉब्लम रोज फेस करनी पड़ती है । उन्हीं में से एक प्रॉब्लम होती है पोस्ट को गूगल में सर्च इंजन मे इंडेक्स कराने की । 

  1. अगर आपको अपना पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स कराना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप सबमिट कराना होगा । 
  2. साइटमैप सम्मिट हो जाने के बाद जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट  पब्लिश करते हैं तो गूगल ऑटोमेटिक  सर्च इंजन में उस पोस्ट को इंडेक्स कर देता है ।
  3. पर कई बार ऐसा भी होता है कि आपका पोस्ट ऑटोमेटिक गूगल में इंडेक्स नहीं हो पाता है । तो उन पोस्ट को आप मैनुअली भी गूगल के वेबमास्टर टूल में जाकर इंडेक्स करवा सकते हैं ।
  4. How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool,index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
  5. इसके लिए आप सबसे पहले गूगल के वेबमास्टर टूल मेल लॉगइन आईडी से लॉगिन हो जाइए । 
  6. उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आप गूगल वेबमास्टर के डैशबोर्ड में आ जाएंगे । 
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool, index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
  7. जैसे कि आपको ऊपर इंटरफेस दिखाई दे रहा है कुछ इस तरह का दिखाई देगा । इसमें यहां पर आपको साइट में साइटमैप का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
  8. यहां पर आप देख सकते हैं कि मेरा साइटमैप सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है । और 49 URL डिस्कवर हो रहे हैं । लेकिन मेरी वेबसाइट पर ज्यादा पोस्ट हुए हैं । तो इसके लिए हमें चेक करना होगा कि कौन कौन से पोस्ट है जो इंडेक्स नहीं हुए हैं ।
  9. उसे चेक करने के लिए आपको जाना होगा कवरेज ऑप्शन पर जो आपको साइटमैप के जस्ट ऊपर ही मिल जाएगा आप उसे क्लिक कर दीजिए । 
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool, index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
  10. कवरेज को क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा । जैसा कि ऊपर पिक्चर में दिखाया गया है । उसी में साइड में आपको एक्सक्लूडेड का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसमें 9 दिखाई दे रहा है इसका मतलब यह है कि 9 पोस्ट ऐसे हैं । जो कि अभी गूगल में इंडेक्स नहीं हुए हैं ।
  11. इन सभी पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स कराने के लिए आपको एक्सक्लूडेड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही नीचे कुछ डिटेल ओपन होकर आ जाएगी । आप उसमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए । 
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool, index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool

  12. ऑप्शन पर क्लिक करते ही वह सारी पोस्ट ओपन हो जाएंगे जो अभी तक गूगल में इंडेक्स नहीं हुई है । 
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool, index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
  13. आपको जो पोस्ट इंडेक्स कराना है उस पर आप क्लिक करिए । उसके बाद आपको इंस्पेक्ट यूआरएल पर क्लिक करना होगा । 
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool, index post in google
    How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
  14. जैसे ही आप इंस्पेक्ट यूआरएल पर क्लिक करते हैं । आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल कर आ जाता है आपको रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप वहां पर क्लिक करते हैं । आपका जो पोस्ट है वह गूगल में इंडेक्स हुआ है या नहीं यह आपके पास मैसेज आ जाता है । 
इस तरह से आप अपने सभी पोस्ट को गूगल में मैनुअली इंडेक्स करा सकते हैं । और जो पोस्ट आपके गूगल ऑटोमेटिक इंडेक्स नहीं करता है । तो आई होप आपकी प्रॉब्लम इन प्रोसीजर को फॉलो करके शॉर्ट हो जाएगी ।

आप इसका विडियो यहां देखे:-

Post a Comment

0 Comments