दोस्तों अगर आपकी कोई ब्लॉगिंग की वेबसाइट है और आप ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको आए दिन किसी न किसी तरह की प्रॉब्लम का सामना जरूर करना पड़ता होगा । आज का यह पोस्ट ब्लॉगिंग के टिप्स और ट्रिक्स के ऊपर है । जिसकी मदद से आप अपने पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स करवा सकते हैं । वह भी मैनुअली और बिल्कुल आसानी से । आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने -
ब्लॉगर पोस्ट को वेबमास्टर टूल में मैनुअली किस तरह से इंडेक्स कर सकते हैं ।
फ्रेंडस जैसा कि मैंने आपको बताया कि अगर आप कोई वेबसाइट चलाते हैं तो वेबसाइट से रिलेटेड आपको काफी सारी प्रॉब्लम रोज फेस करनी पड़ती है । उन्हीं में से एक प्रॉब्लम होती है पोस्ट को गूगल में सर्च इंजन मे इंडेक्स कराने की ।
- अगर आपको अपना पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में इंडेक्स कराना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट का साइटमैप सबमिट कराना होगा ।
- साइटमैप सम्मिट हो जाने के बाद जब भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो गूगल ऑटोमेटिक सर्च इंजन में उस पोस्ट को इंडेक्स कर देता है ।
- पर कई बार ऐसा भी होता है कि आपका पोस्ट ऑटोमेटिक गूगल में इंडेक्स नहीं हो पाता है । तो उन पोस्ट को आप मैनुअली भी गूगल के वेबमास्टर टूल में जाकर इंडेक्स करवा सकते हैं ।
- इसके लिए आप सबसे पहले गूगल के वेबमास्टर टूल मेल लॉगइन आईडी से लॉगिन हो जाइए ।
- उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही आप गूगल वेबमास्टर के डैशबोर्ड में आ जाएंगे ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool - जैसे कि आपको ऊपर इंटरफेस दिखाई दे रहा है कुछ इस तरह का दिखाई देगा । इसमें यहां पर आपको साइट में साइटमैप का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
- यहां पर आप देख सकते हैं कि मेरा साइटमैप सक्सेसफुली सबमिट हो चुका है । और 49 URL डिस्कवर हो रहे हैं । लेकिन मेरी वेबसाइट पर ज्यादा पोस्ट हुए हैं । तो इसके लिए हमें चेक करना होगा कि कौन कौन से पोस्ट है जो इंडेक्स नहीं हुए हैं ।
- उसे चेक करने के लिए आपको जाना होगा कवरेज ऑप्शन पर जो आपको साइटमैप के जस्ट ऊपर ही मिल जाएगा आप उसे क्लिक कर दीजिए ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool - कवरेज को क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा । जैसा कि ऊपर पिक्चर में दिखाया गया है । उसी में साइड में आपको एक्सक्लूडेड का ऑप्शन दिखाई दे रहा है जिसमें 9 दिखाई दे रहा है इसका मतलब यह है कि 9 पोस्ट ऐसे हैं । जो कि अभी गूगल में इंडेक्स नहीं हुए हैं ।
- इन सभी पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में इंडेक्स कराने के लिए आपको एक्सक्लूडेड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । क्लिक करते ही नीचे कुछ डिटेल ओपन होकर आ जाएगी । आप उसमें से पहले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही वह सारी पोस्ट ओपन हो जाएंगे जो अभी तक गूगल में इंडेक्स नहीं हुई है ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool - आपको जो पोस्ट इंडेक्स कराना है उस पर आप क्लिक करिए । उसके बाद आपको इंस्पेक्ट यूआरएल पर क्लिक करना होगा ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool - जैसे ही आप इंस्पेक्ट यूआरएल पर क्लिक करते हैं । आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुल कर आ जाता है आपको रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग पर क्लिक करना होगा । जैसे ही आप वहां पर क्लिक करते हैं । आपका जो पोस्ट है वह गूगल में इंडेक्स हुआ है या नहीं यह आपके पास मैसेज आ जाता है ।
How to Index Post Manually in Google Webmaster Tool |
इस तरह से आप अपने सभी पोस्ट को गूगल में मैनुअली इंडेक्स करा सकते हैं । और जो पोस्ट आपके गूगल ऑटोमेटिक इंडेक्स नहीं करता है । तो आई होप आपकी प्रॉब्लम इन प्रोसीजर को फॉलो करके शॉर्ट हो जाएगी ।
आप इसका विडियो यहां देखे:-
आप इसका विडियो यहां देखे:-
0 Comments