स्वामी विवेकानंद जी के 15 महान विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे |
15 ऐसे विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे और आपको सफलता की तरफ ले जायेंगे
स्वामी विवेकानंद जी को कौन नही जानता । वह एक महान और प्रतिभाशाली इंसान थे । उन्होंने भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के सभी देशों के लोगो को मनुष्य जीवन जीने की कला सिखा दी । उन्होंने अपने विचार परोपकार भाईचारा अपने सम्मान और महिलाओं के मुक्ति के लिए प्रस्तुत किया जो लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं । 12 जनवरी को विवेकानंद जी का जन्मदिन होता है जिसे युवा दिवस के नाम से भी बनाया जाता है । आज के पोस्ट में मैं आपको स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए महान विचारों के बारे में बताएंगी ।
- कोई तुम्हें पढ़ा नहीं सकता कोई तुम्हें अध्यात्मिक बना नहीं सकता तुम्हारे आत्मा के अलावा ऐसा कोई भी गुरु नहीं है जो तुम्हें यह सब सिखा दे ।
- जब किसी दिन आपके रास्ते में कोई समस्या ना आए आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर चल रहे हैं।
- दिल और दिमाग के पत्रों में हमेशा दिल की सुनो । COPY CODE SNIPPET
- जो तुम सोचते है वह हो जाओगे अगर तुम खुद को कमजोर सोचते हो । तो तुम कमजोर बन जाओगे अगर तुम खुद को ताकतवर समझते हो तो यकिनन हीं तुम ताकतवर बन जाओगे ।
- पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध किया जाता है । और एक दिन उसे स्वीकार भी कर लिया जाता है ।
- लोग मुझ पर हंसते हैं क्योकि मैं अलग हूं मैं उन लोगो पर हंसता हूं क्योंकि वह सब एक जैसे हैं ।
- अपने अंदर लाख कमियां होने के बाद ही हम अपने आपसे प्यार करते हैं । औरों के अंदर जरा सी कमी होने पर हम उनसे नफरत क्यों करते हैं ।
- दिन में एक बार कम से कम अपने आप से बात करो । वरना तुम दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण इंसान से बात नहीं कर पाओगे । अपनी नजरों में सिर्फ आप ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इंसान है ।
- हम जितने ज्यादा बाहर निकल कर लोगों की मदद करेंगे ।उतना ही ज्यादा हमारे दिल में शुद्धता आएंगी और परमात्मा हमारे निकट आएगा ।
- आज हम वो है जो हमारी सोच ने हमें बनाया है । इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं । आप वही बनते हैं जो आप सोचते हैं और दूर तक यात्रा करते हैं ।
- उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि आप अपने लक्ष्य प्राप्त कर लो ।
- जब तक जियो तब तक सीखते रहो । अनुभव ही आपका सर्वश्रेष्ठ टीचर होता है ।
- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करोगी तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर पाओगे ।
- एक समय पर एक ही काम करो और ऐसा करते हुए अपनी सारी आत्मा उस में डाल दो बाकी सभी चीजों को भूल जाओ।
- आपका जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
0 Comments