१ जून २०१९ से किये गए है कुछ नए बदलाव आये है जिसके बारे में पूर्ण जानकारी सभी के पास नहीं है तो आइये आज मैं आपको बताती हु की मोदी सरकार ने क्या क्या बदलाव किये है और ये बदलाव हमारे लिए कितने लाभदायक रहे और कितने तकलीफ दायक-
1) पैसो के लेन- देन से जुड़ा नियम -
RTGS ट्रांसक्शन का समय अब बढ़ा दिया गया है । अब आप RTGS ट्रांसक्शन शाम ६ बजे तक कर सकते है । पहले आप RTGS ट्रांसक्शन ४ बजे तक ही कर सकते थे । तो इस नियम के आने से लोगो को ज्यादा समय मिलेगा पैसा निकलने और डालने के लिए ।
2) महंगा हो सकता है रसोई गैस सिलेंडर -
गैस सिलेंडर की कीमतों में हर महीने कुछ न कुछ बदलाव होते है । १ मई को २८ पैसे गैस सिलेंडर में बढ़ोत्तरी हुई थी। और आगे ६ रूपए की बढ़ोत्तरी होने की बात भी सामने आये है ।
3) केरल में लागु हुआ GST आपदा टैक्स-
बीते समय केरल में आई भयानक बाढ़ से राज्य के ज्यादातर हिस्से प्रभावित हुए थे । राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य का विभाग १ जून से १ % ज्यादा टैक्स लगा रही है ।यह टैक्स 5% से अधिक GST वाले सभी आइटम्स पर लगाया जायेगा । ये नियम कम से कम २ साल के लिए है परन्तु ये नियम किसानो और छोटे बिज़नेस कंपनियों पर लागु नहीं होगा ।
4) कम होगी EMI -
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से व्याज दरों में कटौती की जाएगी । इससे आम आदमी की कर्ज दर सस्ती होने से उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी ये दर कम से कम ३ से ४ % घाट सकती है ।
5) बसों में लगेंगे पैनिक बटन -
महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन लगाए जाने का नियम लागु किया है दिल्ली में नयी बसों के आने का सिलसिला चालू हो गया है ।
6) बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल -
यह नियम केवल उत्तरप्रदेश और ग्रेटर नॉएडा में लागु हुआ है । इसके तहत १ जून से अगर कोई दोपहिया चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने जाते है तो आपको पेट्रोल नहीं मिलेगा ये नियम सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रखा गया । साथ ही अगर आप कैमरे में आ जाते है तो आपको दो हजार तक का जुरमाना भी देना पड़ सकता है ।
7) भारत में राशन कार्ड वालो को मिलेगी सहायता -
पूरे भारत में जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें मिलेगी भारत सरकार द्वारा ३ लाख तक की सहायता क्यूंकि राशन कार्ड गरीब वर्ग वालो का तथा किसान वर्ग वालो का ही बनता है । ये ३ लाख रु जो भारत सरकार देगी ये 5 साल में वापस करने है, इसमें कोई ब्याज नहीं लगेगा तो गरीब लोगो को काफी समय मिल जाता है अपनी स्थति सुधारने के लिए ।
मोदी सरकार द्वारा बनाई गयी सारी योजनाए
मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है उसने कई नयी योजनाए शुरू की है तो ऐसे मैं आपको उन सारी योजना के बारे में बताने जा रही हू ये लगभग 135 से ज्यादा सरकारी योजनाएं हैं।
- आयुष्मान भारत
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम सिचाई योजना
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना DETAIL
- प्रधानमंत्री जन धन योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना DETAIL
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
- संसद आदर्श योजना
- अटल पेंशन योजना DETAIL
- राष्ट्रीय पोषण योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
- प्राइममिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
- प्राइममिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
- ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन
- सोलर चरखा स्कीम
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
- स्त्री स्वाभिमान
- साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- फेम इंडिया स्कीम
- जी एस टी ई-वे बिल
- स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स
- कुसुम स्कीम
- सोशल सिक्योरिटी स्कीम
- गोबर धन स्कीम
- खेलो इंडिया स्कूल गेम्स-2018
- नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम
- उजाला स्कीम
- मार्किट इंसोरेंस स्कीम
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
- अटल भूजल योजना
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
- कन्डोनेशन ऑफ़ डिले स्कीम
- दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति स्कीम
- सृष्टि स्कीम
- नेशनल बिओफिउल पालिसी 2018
- लिवेबिलिटी इंडेक्स प्रोग्राम
- मिशन इंद्रधनुष
- मेक इन इंडिया
- स्वच्छ भारत अभियान
- बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ योजना
- किशन विकास पत्र
- स्किल इंडिया
- साइल हेल्थ कार्ड योजना
- डिजिटल इंडिया
- अमृत योजना
- स्वदेश दर्शन योजना
- प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना
- प्रसाद योजना
- हृदय योजना
- स्मार्ट सिटी मिशन
- गोल्ड मॉनेटिजेसन मिशन
- स्टार्टअप इंडिया , स्टैंडअप इंडिया
- डिजिलॉकर
- इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट स्कीम
- उड़ान स्कीम
- नेशनल बाल स्वछता मिसन
- विकल्प स्कीम
- वन रैंक वन पेंसन स्कीम
- ड्राइविंग ट्रेनिंग सेण्टर स्कीम
- राइज स्कीम
- सागरमाला स्कीम
- उज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस स्कीम
- नेशनल स्पोर्ट टैलेंट सर्च स्कीम
- राष्ट्रीय गोकुल स्कीम
- पहल - डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर एलपीजी (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम
- नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफरिंग इंडिया
- प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
- नमामि गंगे प्रोजेक्ट
- सेतु भारतम प्रोजेक्ट
- रियल स्टेट बिल
- आधार लिंकिंग
- क्लीन माय कोच
- धन लक्ष्मी योजना
- टीबी मिशन २०२०
- प्रधानमंत्री उज्वला योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- उन्नत भारत अभियान
- गंगाजल डिलीवरी स्कीम
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
- विद्यांजलि योजना
- स्टैंडअप इंडिया लोन स्कीम
- ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
- नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम
- सामाजिक अधिकारिता शिविर
- रेलवे यात्री बीमा योजना
- स्मार्ट गंगा सिटी
- मिसन भगीरथ
- विद्या लक्ष्मी लोन स्कीम
- स्वयं प्रभा
- प्रधानमंत्री सुरक्षित सड़क योजना ( आने वाली )
- राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
- शाला अश्मिता योजना ( आने वाली )
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना ( आने वाली )
- डिजिटल ग्राम (( आने वाली )
- ऊर्जा गंगा
- सौर सुजाला योजना
- एक भारत श्रेष्ठ भारत
- शहरी हरित परिवहन योजना
- प्रधानमंत्री युवा योजना
- राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
- प्रवासी कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
- वरिष्ठ पेंसन बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
- यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम
- जन धन खाता धारको के लिए बीमा योजना
- ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्कीम
- राष्ट्रीय वयोश्री योजना
- शत्रु संपत्ति कानून
- ट्रिपल तलाक कानून
- पावर टैक्स इंडिया स्कीम
- खाद संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
- वज्रा योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- शादी सगुन योजना
- संकल्प से सिद्धि
- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
- पावर लूम के लिए सौर्य ऊर्जा योजना
- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
- राइज योजना
- नमो योजना केंद्र योजना
- कृषि में मशीनरी को बढ़ावा देने के लिए योजना
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण योजना
- प्राइममिनिस्टर रिसर्च फ़ॉलोशिप स्कीम
- प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम
- आयुष्मान भारत योजना
- स्त्री स्वाभिमान योजना
- प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना
- जैविक खेती पोर्टल
- ऑपरेशन ग्रीन मिशन
1 Comments
Fasal Bima Yojan
ReplyDeleteHello,
I m Really looking forward to read more. Your site is very helpful for us .. This is one of the awesome post i got the best information through your site and Visit also this site
pradhan mantri mudra yojana
Really many thanks