किसी सदस्य को मेरे खाते से जोड़ने के लिए बैंक को पत्र लिखें || Write a letter to bank to associate a member to my account
सेवा में ,
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक का पता
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय - पत्नी को बैंक खाते से जोड़ने हेतु
महोदय / महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं राजीव दीक्षित आपके बैंक का खता धारक हूँ | मेरी खाता संख्या (खाता संख्या ) है मैं अपने एकल खाते ( single account ) को संयुक्त खाते ( joint account ) में परवर्तित करना चाहता हूँ | सदस्य के तौर पर मैं अपनी पत्नी को रखना चाहता हूँ | मैंने आपकी बैंक में अपनी पत्नी का पहचान पत्र और पैन कार्ड जमा कर दिया है |
मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूँ की कृपया जल्द से जल्द मेरे अनुरोध को पूर्ण करे | आपकी बड़ी कृपा होगी |
धन्यवाद
भवदीय
राजीव दीक्षित
खाता संख्या
मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर
0 Comments