जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें

जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें

(जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)
(जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)

ज्यादातर कक्षाओं में प्लाईवुड का वजूद होता है । शिक्षक अपने नौकरी के दौरान ब्लैकबोर्ड को अपना हमसफर समझने लगता है । यह शिक्षक के लिए बहुत बड़ा सहयोगी की भूमिका निभाता है । अगर इसका प्रयोग असरदार तरीके से किया जाए तो इसके जरिए छात्रों पर गहरा प्रभाव डाला जा सकता है । 
तो चलिए जानते हैं कि ब्लैक बोर्ड का कक्षा में किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए|(जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)

आपकी लिखावट कितनी बड़ी है 

इस बात पर ध्यान रखें कि ब्लैक बोर्ड पर लिखावट का आकार पर्याप्त बड़ा हो  ताकि कक्षा में पीछे बैठे छात्र भी आपके लिखावट को आसानी से पढ़ सकें । 

ब्लैकबोर्ड के ऊपरी हिस्से का प्रयोग करें 

हमेशा ब्लैकबोर्ड के ऊपरी हिस्से का प्रयोग करना चाहिए  ।निचले हिस्से का तभी प्रयोग करें, जब आपको लगे कि पीछे की तरफ बैठे छात्रों को पढ़ने की में किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है । (जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)

 अपना एजेंडा प्रदर्शित करें 

आप जिन सवालों पर चर्चा करने वाले हैं उन सवालों को ब्लैक बोर्ड पर लिखते रहैं । इस तरह जब आप चर्चा को आगे बढ़ाएंगे, तब छात्र सवालों को आसानी से पढ़ पाएंगे । 

अगर आप बाएं हाथ से लिखते हैं 

अगर आप बाएं हाथ से लिखते हैं, तो ब्लैक बोर्ड पर लिखने में आपको परेशानी हो सकती है । यह आपकी त्रुटि नहीं है ना ही आपकी कोई गलती है, बल्कि खड़िया का प्रयोग करने में आपकी परेशानी हो सकती है । खड़े होकर आप खड़िया का इस्तेमाल ब्लैकबोर्ड का सावधानीपूर्वक प्रयोग करेंगे तो आपको कठिनाई कम हो सकती है ।

छात्रों की आंखों में देखे 

ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय कक्षा की तरफ पीठ मोड़ कर बातें ना करें । कक्षा का प्रबंध इस तरह से करें कि ब्लैक बोर्ड पर लिखते समय भी आप आसानी से छात्रों की आंखों में झांक सकें ।

पहले से तैयार रहें 

जब भी आपको मौका मिले कक्षा में पढ़ाई शुरू करने से पहले ब्लैक बोर्ड पर जरूरी रूपरेखा बना ले । इस तरह छात्र आरंभ में ही समझ जाएंगे कि कक्षा में आप क्या पढ़ आने वाले हैं । (जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)

छात्रों के उत्तर को भी लिखे हैं 

जब भी आप के लिए संभव हो आपके प्रश्नों का छात्र गण को उत्तर देते हैं उन्हें भी ब्लैक बोर्ड पर दर्ज करते रहे । इस तरह छात्रों को महसूस होगा कि आप उनके विचारों की अहमियत देते हैं । उनकी कद्र भी करते हैं । जब छात्र अपने उत्तर को ब्लैक बोर्ड पर देखेंगे तो अध्यापक शिक्षण प्रक्रिया में उनकी भागीदारी बढ़ती जाएगी । वे आपकी बातों पर ध्यान देगे ।

छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर लिखने का मौका भी दे 

पढाई को सबके लिए उपयोगी बनाया जा सकता है । छात्रों को भी ब्लैक बोर्ड पर लिखने दे । उनसे कहें कि जो सवाल को पूछना चाहते हैं या जो विचार जाहिर करना चाहते हैं । वह उसे ब्लैकबोर्ड पर लिख दे । इसे उनकी क्लास में खड़े होकर सवाल पूछने की शर्म कम हो जाएगी ।

कक्षा के संसाधन के रूप में ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल 

गरीब छात्रों को सामूहिक रूप से ऐसे कार्य  दे जिनके लिए ब्लैकबोर्ड का प्रयोग किया जा सकता है । उदाहरण के तौर पर आपका यह नए विषय की पढ़ाई शुरू करने से पहले छात्रों से उस विषय के बारे में 10 सवाल लिखने के लिए कह सकते हैं । 
छात्रों के जवाब या विचारों को मिटाने से पहले उनकी सराहना जरूर करें, (जानिये कक्षा मे ब्लैकबोर्ड का इस्तेमाल कैसे करें)

Post a Comment

2 Comments