Difference Between Credit Card And Debit Card || डेबिट कार्ड और क्रेडिट में अंतर
जब से डिजिटल इंडिया का जाना आया है सब कैशलेस हो गया है लोग या तो ऑनलाइन बैंकिंग या बोलो नेटबैंकिंग का इस्तमाल करते है या फिर कार्ड का जो बैंक से मिलता है |हमें बैंक से दो प्रकार के कार्ड मिलते है एक डेबिट कार्ड और दूसरा क्रेडिट कार्ड | दोनों में अंतर समझने से पहले दोनों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है तो आइये पहले एक एक करके इनके बारे में समझते है |
डेबिट कार्ड -
डेबिट कार्ड वह बैंक कार्ड है जिससे आप कही भी पैसे निकल सकते है जो की आपके खाते से सीधे निकलते है आप सिर्फ उतने ही पैसो का इस्तमाल कर सकते है जितने आपके खाते में हो | कहने का अर्थ यह है की डेबिट कार्ड एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की प्रकिरिया है जिसमे आप अपने खाते से भुगतान बिना लाइन में खड़े हुए और बिना बैंक जाये हुए कर सकते है | इस कार्ड की मदद से आप उतना ही भुगतान कर सकते है जितना आपके खाते में है |
क्रेडिट कार्ड -
यह कार्ड भी बिलकुल डेबिट कार्ड में है परन्तु इसमें फायदा ये है की इस कार्ड की मदद से आप कितना भी पैसा निकल सकते है जो पैसा आप इसकी मदद से निकलते है वो आपके खाते से सम्बंधित नहीं होता है कहने का अर्थ यह है की वो पैसा बैंक देती है जिसका भुगतान आपको महीने के अंत में करना होता है | इसका सम्बन्ध आपके खाते से नहीं होता है |
इस कार्ड की लिमट बैंक आपकी क्षमता के अनुसार तय करती है | आपकी तनख्वाह के आधार पर करती है | यह कार्ड उधार कार्ड है इसके जरिये आप पैसा निकल सकते है और बैंक को वो पैसा एक निर्धारित समय पर वापस करना होता है | अगर आप निर्धारित समय पर पैसा नहीं देते है तो आपको जुर्माने के तौर पर अधिक रकम अदा करनी पड़ती है | अगर आप फिर भी रकम अदा नहीं करते है तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है |
डेबिट कार्ड और क्रेडिट में अंतर -
1) डेबिट कार्ड मे आपके बचत बैंक खाते या आपके वर्तमान खाते से सीधे पैसा निकालता है।परन्तु क्रेडिट कार्ड में आप वस्तुओं और सेवाओं के लिए भुगतान करने के लिए धन उधार लेते हैं |
2) डेबिट कार्ड में पैसा आपके चालू खाते या बचत खाते से कटता है जबकि क्रेडिट कार्ड में आपका भुगतान बैंक उधारी के तौर पर करती है जिसे निर्धारित समय पर बैंक में जमा करना होता है |
3) डेबिट कार्ड में आप उतना ही खर्च कर सकते है जितना आपके पास है जिसके विपरीत क्रेडिट कार्ड में आप ज्यादा पैसा खर्च कर सकते है |
4) क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट कार्ड कंपनी आपकी खरीद के लिए विक्रेता को भुगतान करती है। बाद में आप क्रेडिट कार्ड कंपनी को भुगतान करते हैं |जबकि डेबिट कार्ड में आप स्वयं भुगतान करते है |
5) क्रेडिट कार्ड में आपके द्वारा किए गए लेन-देन के विवरण के साथ आपको हर महीने एक बिल या स्टेटमेंट मिलता है, जबकि डेबिट कार्ड में ऐसा कोई बिल जनरते नहीं होता |
6) डेबिट कार्ड वार्षिक शुल्क और पिन पुनर्जनन शुल्क लागू हैं परन्तु क्रेडिट कार्ड में कई शुल्क लागू होते हैं। इनमें शामिल होने की फीस, वार्षिक शुल्क, देर से भुगतान की फीस, और दूसरों के बीच बाउंस किए गए चेक शुल्क शामिल हैं |
7) क्रेडिट कार्ड में यदि बकाया राशि का भुगतान नियत तारीख तक नहीं किया गया है तो ब्याज बकाया राशि पर लिया जाता है, जबकि डेबिट कार्ड में कोई ब्याज नहीं लिया जाता है |
8) डेबिट कार्ड में आमतौर पर, आपको मिलने वाले पुरस्कार(Reward) न्यूनतम होते हैं, परन्तु क्रेडिट कार्ड में कैशबैक, एयर मील और रिवार्ड पॉइंट का आनंद लें सकते है |
9) डेबिट कार्ड में कार्ड की चोरी या हानि से सुरक्षा न्यूनतम है, परन्तु क्रेडिट कार्ड में अधिकांश कार्ड 100% खो देयता संरक्षण प्रदान करते हैं। तो, आप किए गए किसी भी अनधिकृत लेनदेन के लिए उत्तरदायी नहीं हैं।
ये भी पढ़े
- निमंत्रण पत्र कैसे लिखे – गृह प्रवेश, नामकरण समारोह, उद्घाटन समारोह, प्रीतिभोज के लिए निमंत्रण पत्र
- मुंडन संस्कार पर निमंत्रण पत्र | Invitation Letter on Mundan Ceremony
- RAM और ROM में अंतर || Difference Between ROM and RAM
- पीएम मोदी योजना का गठन और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का प्रचार
- रोज पपीता खाने के चमत्कारी फायदे
0 Comments