माँ के स्वास्थ्य की जानकारी अपने नाना जी को देने हेतु पत्र ||Letter to give information about mother's health to grandfather
11 / 9 बी एकता विहार
कल्याणपुर कानपुर
दिनांक ..........
आदरणीय नाना जी ,
सादर प्रणाम ,
मुझे आपका पात्र मिला जिसने अपने माँ की तबियत के बारे में पूछा था | उसी के सन्दर्भ में मैं आज पत्र लिख रहा हु | पिछले एक महीने से माँ की तबियत नाजुक है |परन्तु जब से नए डॉक्टर को दिखाना शुरू किया है तब से माँ की सेहत में काफी सुधार हुआ है | अब इनका ब्लड प्रेशर काफी हद तक स्थिर रहता है |आशा है की उनकी
सेहत में धीरे धीरे सुधर आएगा |
डॉक्टर का कहना है की चिंता की कोई बात नहीं है तबियत में धीरे धीरे सुधार आ जायेगा दवा का नियमित रूप से सेवन करने को कहा है | आप फ़िक्र न करे मैं माँ की समय समय पर दवा देता रहता हूँ और उन्हें जब भी डॉक्टर के पास जाना होता है मैं हमेसा तैयार रहता हूँ |
माँ आपसे मिलना चाह रही थी जब भी समय मिले तो नानी जी के साथ आ जाइएगा |
सभी को मेरा प्रणाम
आपका प्रिय नाती
राजीव अग्रवाल
Read More
- बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
- पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
- आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
- Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
- Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र
- रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
- परीक्षा में फेल होने पर सहानुभूति पत्र (Sympathy Letter) | सहानुभूति पत्र कैसे लिखे
- Essay on Democracy in India
- विषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र || Application For Subject Change
0 Comments