माँ के स्वास्थ्य की जानकारी अपने नाना जी को देने हेतु पत्र ||Letter To Give Information About Mother's Health To Grandfather

माँ के स्वास्थ्य की जानकारी अपने नाना जी को देने हेतु पत्र ||Letter to give information about mother's health to  grandfather



11 / 9 बी एकता विहार 
कल्याणपुर कानपुर 
दिनांक .......... 
आदरणीय नाना जी ,
सादर प्रणाम ,
                    मुझे आपका पात्र मिला जिसने अपने माँ की तबियत के बारे में पूछा था | उसी के सन्दर्भ में मैं आज पत्र लिख रहा हु | पिछले एक महीने से माँ की तबियत नाजुक है |परन्तु जब से नए डॉक्टर को दिखाना शुरू किया है तब से माँ की सेहत में काफी सुधार हुआ है | अब इनका ब्लड प्रेशर काफी हद तक स्थिर रहता है |आशा है की उनकी सेहत में धीरे धीरे सुधर आएगा |
           डॉक्टर का कहना है की चिंता की कोई बात नहीं है तबियत में धीरे धीरे सुधार आ जायेगा दवा का नियमित रूप से सेवन करने को कहा है | आप फ़िक्र न करे मैं माँ की समय समय पर दवा देता रहता हूँ और उन्हें जब भी डॉक्टर के पास जाना होता है मैं हमेसा तैयार रहता हूँ |
           माँ आपसे मिलना चाह रही थी जब भी समय मिले तो नानी जी के साथ आ जाइएगा |
सभी को मेरा प्रणाम 

आपका प्रिय नाती 
राजीव अग्रवाल 

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  4. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  5. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  6. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  7. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts
  8. परीक्षा में फेल होने पर सहानुभूति पत्र (Sympathy Letter) | सहानुभूति पत्र कैसे लिखे
  9. Essay on Democracy in India
  10. विषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र || Application For Subject Change

Post a Comment

0 Comments