सेवा में ,
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक का पता
विषय - बैंक में रजिस्टरड मोबाइल नंबर बदलवाने हेतु
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राकेश कुमार है और पिछले एक वर्ष से आपको बैंक में मेरा खाता है | मेरा मोबाइल चोरी हो जाने के कारण मैंने अपना सिम बंद कर दिया है | जिसके कारण मैं अपने बैंक खाते में दर्ज नंबर बदलवाने चाहता हूँ | मेरा नया नंबर ( नया मोबाइल नंबर ) है |
आपसे विनम्र निवेदन है की मेरे खाते में दर्ज मोबाइल नंबर को बदलकर नया नंबर जोड़ने की कृपा करें |मैं आपका सदा आभारी रहुगा |
धन्यवाद
पुराना मोबाइल नंबर
नया मोबाइल नंबर
भवदीय
राकेश कुमार
खाता संख्या
0 Comments