विषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र || Application For Subject Change

विषय परिवर्तन के लिए प्रधानाचार्य को पत्र 


सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी 
कैलाश सरश्वती स्कूल 
कानपुर 

विषय - विषय परिवर्तन हेतु पत्र 
महोदय , 
            सविनय निवेदन है कि मैं ( अपना नाम ) कक्षा ११(बी ) का छात्र हूँ | मैंने अध्यापक महोदय से विषय चुनने के समय पर अंग्रेजी विषय के लिए कहा था | परन्तु अब मुझे उसे पढ़ने में कठिनाई महसूस हो रही है इसलिए अब मैं अंग्रेजी कि जगह की जगह संस्कृत लेना चाहता हूँ |आपसे निवेदन है की कृपा आप मुझे अंग्रेजी विषय की जगह संस्कृत विषय पढ़ने की अनुमति दे |

धन्यवाद 

आपका आज्ञाकारी शिष्य 
अपना नाम 
कक्षा 
रोल नंबर 
दिनांक 

Post a Comment

0 Comments