सेवा में ,
श्री मान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
पता
विषय - अध्ययन ( पढाई ) के लिए ऋण प्राप्ति के लिए
महोदय,
मैं अनुज राय ने कानपूर यूनिवर्सिटी से बी. एस सी की परीक्षा में प्रथम स्थान में 75 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुआ हूँ | मैंने एम बी ए ( दो वर्षीय पाठयक्रम ) में प्रवेश लिया है | मैं साथ ही साथ प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी भी करना चाहता हूँ | अपनी पढाई जारी रखने हेतु मुझे 250000.00 आवश्यकता है |मुझे पता चला है की आपके बैंक में एक ऋण योजना अध्ययन के लिए भी है | जिसके तहत मुझे पढाई के लिए ऋण की सुविधा मिल सकती है | मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके द्वारा प्रदान ऋण का मैं समय पर भुगतान कर दूंगा |
मैं उपर्युक्त उद्देश्य हेतु आपके सक्रीय सहयोग की अपेक्षा करता हूँ |
धन्यवाद
दिनांक -------------
भवदीय
अनुज राय
कानपुर
0 Comments