प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Prime Minister's Skill Development Scheme -
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना स्किल डेवलपमेंट की शुरुआती योजना है | मेक इन इंडिया के तहत बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए 2015 में इस योजना को शुरू किया गया था | इस योजना के तहत 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण (Training ) देने योजना बनाई गई थी | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार दिलाना है जो कम पढ़े-लिखे हैं या बीच में स्कूल छोड़ देते हैं | इस योजना के तहत आपको ट्रेनिंग दी जाती है जिसके लिए 3 महीने , 6 महीने , 1 साल के लिए रजिस्ट्रशन किया जाता है | इस योजना का लक्ष्य था कि देश से गरीबी को दूर किया जाए | आज हम बात करेंगे इस योजना के बारे में और इससे होने वाले लाभ |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य -
1) निर्धारित संस्था के माध्यम से कौशल द्वारा प्राप्त प्रमाणपत्र उम्मीदवार के लिए मौद्रिक इनाम। औसत मौद्रिक इनाम प्रति उम्मीदवार 8000 रु निर्धारित है |
2) इस योजना के अंतर्गत पहले वर्ष में 24 लाख युवको को शामिल करने का उद्देश्य है , इसके बाद 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना है |
3) प्रमाणीकरण में कोई भी लापरवाही न करते हुए उसे एक स्टैण्डर्ड तरीके से प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित करना |
कैसे पाए लाभ -
1) प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना का केंद्र ढूंढे |
2) इस योजना का लाभ पाने के लिए कॉल करें 08800-55555 या अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित होने वाले कौशल विकास शिविर में भाग लें ।
क्या मिलेंगे लाभ -
1) किसी भी कोर्स के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी | अर्थात ये योजना गरीबो को पढ़ाने में सक्षम है |
2) अपनी पसंद के और उस पाठ्यक्रम ने प्रवेश पाए जिसके लिए आप योग्य हों|
3) इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार का जो भी खर्च होगा उसके पैसे सरकार देगी और वो पैसे सीधा ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनिंग सेंटर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने कुछ नियम भी बनाए हैं जिसके अंतर्गत हर उम्मीदवार का आधार वैलिडेशन होना जरुरी है |
कौन कर सकता है आवेदन -
सबसे पहले तो आपको भारत का नागरिक होना पड़ेगा। उसके बाद आवेदक को किसी एक स्कीम के तहत एक साल के लिए पंजीकरण कराने की आवश्यकता होगी। जो युवा नौकरी करने के योग्य हों वो इस कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। मान लीजिए आपने 12 वीं पास कर लिया है या फिर ग्रेजुएशन कर लिया तो आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक बार ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद सरकार द्वारा तय किया रिवॉर्ड दे दिया जाएगा | सारा रिवॉर्ड एक बार में ही दे दिया जाएगा |
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज -
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नौकरी या ट्रेनिंग के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ
परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड
ऑनलाइन आवेदन -
सबसे पहले आपको कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmkvyofficial.org/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा |
ये भी जाने -
इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने में असमर्थता की सूचना देने के लिए प्रिंसिपल को पत्र || Letter to the Principal to inform the inability to participate in the Inter School Kabaddi tournament
0 Comments