RAM और ROM में अंतर || Difference Between ROM and RAM



RAM और ROM दोनों ही कंप्यूटर की आंतरिक मेमोरी  हैं।  जहाँ RAM एक अस्थायी मेमोरी है, ROM कंप्यूटर की स्थायी मेमोरी है।  RAM और ROM के बीच कई अंतर हैं, लेकिन मूल अंतर यह है कि RAM एक रीड-राइट मेमोरी है और ROM एक रीडमेमेरी है।

RAM और ROM में अंतर -


1) रोम में  डाटा पढ़ सकते है परन्तु उसमे कुछ बदलाव नहीं कर सकते परन्तु रैम में डाटा को पढ़ भी सकते है और उसमे बदलाव भी कर सकते है |

2) रैम का पूरा नाम random access memory है तथा रोम का पूरा नाम read only memory है |

3) रैम , सीपीयू द्वारा अस्थायी रूप से संसाधित(process) किए जाने वाले डेटा को संग्रहीत(save )करने के लिए उपयोग किया जाता है , तथा रोम, कंप्यूटर के बूटस्ट्रैप के दौरान आवश्यक निर्देशों को संग्रहीत 
(Save) करता है |

4) रैम एक अस्थिर(volatile) मैमोरी है जबकि रोम एक स्थिर(non-volatile) मैमोरी है |

5) रैम का डाटा सिस्टम को बंद करने पर डिलीट हो जाता है परन्तु रोम में डाटा सिस्टम के बंद होने के बाद भी सेव रहता है |

6) रैम का साइज रोम के मुकाबले कम होता है |

ये भी पढ़े -






Post a Comment

0 Comments