गलती होने पर क्षमा याचना || Letter of apology for mistake हेतु पत्र

गलती होने पर क्षमा याचना हेतु पत्र 



सेवा में , 
श्री मान प्रबंधक महोदय 
विजय कार्पोरेशन 
जयपुर , राजस्थान 
विषय -कंपनी में गलती होने के कारण क्षमा मांगने हेतु |
महोदय / महोदया ,
               सविनय निवेदन है की मैं ( अपना नाम ) आपकी कंपनी में एक वरिष्ठ कार्यकरता हूँ |पिछले एक महीने से मेरी तबियत ख़राब खोने के कारण मैं कंपनी कोई काम सही से नहीं कर पा रहा था जिसके कारण कंपनी में डाटा में कुछ गलतियां भी हुई है |कभी कबहार निराशा के कारण मैंने यहाँ के कर्मचारियों को अपशब्द भी कह दिया है जिसके कारण मैं बहुत शर्मिंदा हूँ |
            मुझे पता है की मेरी यह गलती माफ़ करने वाली नहीं है परन्तु मैं अपनी गलती का पश्चाताप करना चाहता हूँ और अपनी म्हणत से इसे नयी ऊचाइयो पर पहुंचना चाहता हूँ जिसके लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा |
          कृपया करके मुझे मेरी गलती के लिए क्षमा प्रदान करे और मुझे सम्हलने का अवसर प्रदान करे |
    धन्यवाद !
आपका विश्वासी 
आपका नाम      
दिनाँक............. 

ये भी पढ़े -























Post a Comment

0 Comments