क्या है आजादी ||What is freedom

 

क्या है आजादी 


हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहाँ हर धर्म , बोल - भाषा का इंसान रहता है अपने देश में सब करने की आजादी है क्यूंकि भारत एक स्वतंत्र देश है और भारत में रहने वाला हर व्यक्ति स्वतंत्र है | तो क्या मतलब है हमारी स्वतंत्रता का और क्या है आखिर आजादी |सही मायने में आजादी से हमारा क्या तात्पर्य है अगर हम आजाद है तो क्या इसकी कोई लिमिटेशन नहीं है |तो क्या आजादी का मतलब है जो दिल करे वो कर सकते है |
              एक छोटी सी घटना के माध्यम से बताने की कोशिश करते है एक बार एक आदमी सड़क पर छड़ी को हाथ में लेकर टहल रहा था वो छड़ी को चारो तरफ घुमा - घुमा कर चल रहा था| ऐसा करने के कारण उसकी छड़ी एक बुजुर्ग इंसान की नाक में लग गयी | जब बुजुर्ग इंसान ने ऐसा करने पर उसे डांट लगाई तो वह व्यक्ति बोला  - मैं एक स्वतंत्र देश का निवासी हूँ और मुझे कुछ भी करने की आजादी है मैं अपनी ख़ुशी के लिए कैसे भी चल सकता हूँ क्यूंकि मैं आजाद हूँ |
इस बात पर बुजुर्ग इंसान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया - हां मैं मानता हूँ की तुम आजाद हो और अपनी मर्जी के मालिक हो लेकिन तुम्हारी आज़ादी वहाँ ख़तम होती है जहाँ से मेरी नाक शुरू होती है |
             बात सीधी सी है जब तक किसी दूसरे को आपकी आजादी से कोई परेशानी नहीं है आप आजाद हो और आपकी आजादी वहाँ ख़तम हो जाती है जहाँ से लोगों की तकलीफ शुरू होती है | हमारे देश में हर व्यक्ति को अपने हिसाब से रहने और जीने की आज़ादी है परन्तु साथ में ये भी है की किसी और को आपकी आजादी से परेशानी का सामना न करना पड़े | आज कल लोग समझते है की आज़ाद है कुछ भी कर सकते है खेल सकते है नाच सकते है गाने सुन सकते है | हां ये सब कर सकते है परन्तु इस तरह से की किसी दूसरे को तकलीफ ना हो | और इसी आज़ादी को अच्छे ढंग से रखने के लिए कुछ कानून बनाये गए है जिसका पालन करते हुए आज़ादी का लुप्त उठाना चाहिए |
       

ये भी जाने -









        

Post a Comment

0 Comments