सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी
केंद्रीय विद्यालय
लखनऊ
विषय - कंप्यूटर की मरम्मत कराने हेतु
महोदय / महोदया ,
सविनय निवेदन है कि मैं अरुण कुमार आपके विद्यालय की कक्षा दस का छात्र हूँ | कल हमारी कंप्यूटर की कक्षा थी परन्तु कक्षा के ज्यादातर कंप्यूटर में वायरस आने के कारण हम सही से अपना कार्य नहीं कर पाए | इसलिए आपसे निवेदन है की कृपया किसी इंजीनियर को बुलाकर उसकी मरम्मत करा दे जिससे हम अपना कार्य सही तरीके से कर सके और आने वाले एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर सके |
आशा करते है की आप मेरी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करेंगे |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अरुण कुमार
कक्षा -10(A)
दिनांक - .........
0 Comments