गृह प्रवेश पर निमंत्रण पत्र
गृह प्रवेश पर निमंत्रण पत्र |
यह देवेश जी,
सप्रेम नमस्ते
आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि हमारे नए मकान का गृह प्रवेश समारोह सोमवार दिनांक__________ को प्रातः 10:00 बजे संपन्न होगा।
आप इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं आशा है कि आप इस आयोजन में सम्मिलित होकर हमें कृतार्थ करेंगे।
दर्शनाभिलाषी
संजय सूरी
20 मिलनसार अपार्टमेंट
समीर पीरागढ़ी, पश्चिम विहार
नई दिल्ली 110063
0 Comments