स्कूल में फुटबॉल मैच में हारने पर (Sympathy Letter) पत्र

स्कूल में फुटबॉल मैच में हारने पर (Sympathy Letter) पत्र


स्कूल में फुटबॉल मैच में हारने पर (Sympathy Letter) पत्र
स्कूल में फुटबॉल मैच में हारने पर (Sympathy Letter) पत्र
अपना पता
दिनांक
प्रिय मित्र बलदेव
मुझे पता चला है कि हमारे स्कूल की फुटबॉल टीम फाइनल मैच में एक गोल से हार गई। साथ ही मैंने यह भी सुना है कि तुमने उस दिन में जो चमत्कार दिखलाया उसे तुम्हारे सामने की टीम वाले दंग रह गए थे। मुझे भी टीम के हरने का दुःख है परंतु फिर भी कोई चिंता की बात नहीं। इस तरह के अवसर जीवन में कई बार आते हैं। मैं बीमार होने के कारण तुम्हारे साथ मैदान में नहीं उतर सका इसके लिए मुझे खेद है।
परंतु साथ ही तुम्हारी कुशलता पूर्वक खेल संचालन के विषय में सुनकर मुझे गर्व भी है।  तुम्हारी इस हार को  मैं तुम्हारी जीत मानता हूं।
आशा है कि तुम हतोत्साहित नहीं होगे और आगामी मैचों के लिए अपनी टीम को और भी उत्साह के साथ तैयार करोगे।
तुम्हारा साथी
राज

Post a Comment

0 Comments