चेक बुक जारी करने के लिए बैंक अधिकारी को पत्र || Letter to bank officer for issue of check book

चेक बुक जारी करने के लिए बैंक अधिकारी को पत्र


सेवा में , 
शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम 
ब्रांच का पता 

महोदय ,
             सविनय निवेदन है कि मैं विजय कुमार आपके बैंक का खाता धारक हूँ | मेरी पिछली चेक बुक ख़तम हो जाने के कारण मुझे मेरे खाते से सम्बंधित चेक बुक की आवश्यकता है |इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ की मेरे खाते की चेक बुक जल्द से जल्द जारी करे|आपकी बहुत कृपा होगी | 
         मैं आपसे आशा करता हु की मेरे कहते से सम्बंधित चेक जल्द से जल्द मेरे दिए गए पते पर पहुंचा देंगे | मैं आपका सदैव आभारी रहुगा |
          धन्यवाद 

भवदीय 
विजय कुमार 
खाता संख्या 
मोबाइल नंबर 
पता 

Post a Comment

0 Comments