वेबसाइट और वेबपेज में अंतर || Difference Between Webpage And Website

वेबसाइट और वेबपेज में अंतर


वेबसाइट और वेब पेज सुनने में एक जैसे लगते है परन्तु इनमे बहुत थोड़ा अंतर होता है |

वेब पेज -


एक दस्तावेज़ जो वेब ब्राउज़र में दिखाया जा सकता है जैसे कि फ़ायरफ़ॉक्स, Google क्रोम, ओपेरा, माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर । इन्हें अक्सर "पृष्ठ" भी कहा जाता है।

वेबसाइट -

वेब पेजों का एक संग्रह जो एक साथ समूहीकृत किया जाता है और आमतौर पर विभिन्न तरीकों से एक साथ जुड़ा होता है। अक्सर एक "वेब साइट" या बस एक "साइट" कहा जाता है।

वेबसाइट और वेबपेज में अंतर -


1) वेबपेज इंटरनैट पर एक अकेला दस्तावेज है | जबकि वेबसाइट कई सारे  वेब पजों को जोड़कर बनती है | जिसका एक डोमेन नाम होता है | हर वेबसाइट का डोमेन नाम अलग अलग होता है |

2) वेबपेज का URL वेबसाइट पर निर्भर होता है परन्तु वेबसाइट का URL वेबपेज पर निर्भर नहीं करता है |

3) हर वेबसाइट का यूआरएल अलग अलग होता है परन्तु वेब पेज का यूआरएल वेबसाइट के यूआरएल पर निर्भर करता है |

4) एक से ज्यादा वेबपेज का डोमेन नाम एक हो सकता है परन्तु वेबसाइट का डोमेन नाम अलग अलग ही होता है |

5) वेबपेज में एक ही जानकारी होती है जबकि वेबसाइट में कई संस्थाओ के बारे में जानकारी होती है |

6) वेब पेज को विकसित करने के लिए न्यूनतम समय लगता है परन्तु वेबसाइट के लिए अधिक समय लगता है |

ये भी पढ़े -



Post a Comment

0 Comments