सात पूंछ वाला चूहा

एक था चूहा | उस चूहे की 7 पूंछ थी | सब उसे चिढ़ाते -सात पूंछ वाला चूहा -सात पूंछ वाला चूहा | तंग आकर चूहा गया नाई के पास | उसने नाई से कहा - ये नाई मेरी एक पूंछ काट दो |
नाई ने एक पूँछ काट दी | अब उसके पास बची 6 पूँछें | अगले दिन जैसे ही चूहा बहार निकला सब उसे चिढ़ाने लगे - छः वाला चूहा -छः पूंछ वाला चूहा |
चूहा फिर तंग आ गया |वह गया नाई के पास, उसने नाई से कहा - ये नाई मेरी एक पूंछ काट दो |नाई ने एक पूंछ और काट दी |अब चूहे के पास बची सिर्फ पांच पूंछ |पर अगले दिन सब उसे फिर चिढ़ाने लगे - पांच वाला चूहा -पांच  पूंछ वाला चूहा |

चूहा गए नाई के पास और बोला - ऐ नाई मेरी एक पूंछ और काट दी | अब उसके पास बची सिर्फ चार पूंछ |सब उसे फिर चिढ़ाने लगे -चार वाला चूहा -चार  पूंछ वाला चूहा |चूहा गए नाई के पास और बोला - ऐ नाई मेरी एक पूंछ और काट दी |अब चूहे क पास सिर्फ तीन पूँछ बची |
पर फिर सब उसे चिढ़ाने लगे -तीन वाला चूहा -तीन   पूंछ वाला चूहा |अब चूहा फिर से नाई क पास गए और उससे अपनी इ अब और कटवा ली | अब चूहे के पास बची 2 पूँछे |
अब चूहा फिर घूमने निकला फिर से सब उसे चिढ़ा रहे थे दो पूंछ वाला चूहा करके |
अब चूहा गुस्सा हो गया और फिर गया नाई के पास | और फिर से बोला मेरी और पूंछ काट दो |नाई ने फिर एक पूंछ काट दी अब चूहे के पास सिर्फ एक पूंछ ही बाकी थी | चूहा ख़ुशी से अपने घर के बाहर निकलता है | पर देखता है की सभी अब भी उसे चिढ़ा करे थे - एक वाला चूहा -एक पूंछ वाला चूहा |अब तो चूहा गुस्से से तिलमिला ही गया और नाई से बोला मेरी ये पूंछ भी काट दो नाई ने वैसा ही किया | फिर क्या था अब लोग उसे बिना पूंछ वाला चूहा बोलने लगे |

कहने का मतलब ये है की आप कुछ भी कर लो पर लोग तो आपमें कमियाँ ही ढूंढेगे इसलिए आपको अपने हिसाब से जीना चाहिए 

Post a Comment

0 Comments