Difference between interpreter and compiler in hindi|| compiler और interpreter मे अंतर

Difference between interpreter and compiler in hindi-


1) कंपाइलर पूरे source Code को machine Code में convert करता है जबकि जो इंटरप्रेटर होता है वह source Code को line by line execute करवाता है।

2) कंपाइलर source Code को analize करने में बहुत समय लेता है पर overall execution fast होता है जबकि इंटरप्रेटर analize करने में कम समय लेता है परंतु overall execution में टाइम ज्यादा लगता है।

Computer Language translator की Video देखने के लिए नीचे image पर Click करे-






3) कंपाइलर पूरे सोर्स कोड को स्कैन करने के बाद ही error मैसेज show करता है पर इंटरप्रेटर लाइन by लाइन प्रोग्राम को स्कैन (Scan) करता है और error होने पर तुरंत error मैसेज display कर देता है इसलिए इसमे easy रहती है जब तक कोई error नही मिलती है|

4) कंपाइलर इंटरमीडिएट  ऑब्जेक्ट कोड (intermediate object Code) generate करता है जबकि इंटरप्रेटर कोई इंटरमीडिएट कोड generate नहीं करता है |

5)  कंपाइलर के example -

C, C++, java etc

इंटरप्रेटर ke example-

LISP( list processing), Python etc

Post a Comment

0 Comments