प्रवाल की परिभाषा||definition of coral

प्रवाल की परिभाषा -

प्रवाल पॉलिप्स कम समय तक जीवित रहने वाले सूक्ष्म प्राणी है जो कि समूह में रहते हैं  ये जीव सैकड़ों और हज़ारों के समूहों में रहते और काम करते हैं. इस पॉलिप का, ज़ूजैनथेलऑय कहे जाने वाले छोटे, पौधे जैसे जीवों के साथ सहजीवी संबंध होता है। इनका विकास छिछले तथा गर्म जल में होता है। इनसे कटारे सेल के समान पदार्थ का स्राव होता है । प्रवाल स्राव एवं प्रवाल अस्तियां टीले के रूप में निक्षेपित होती है ।



यह मुख्यत तीन प्रकार के होते हैं -

1) प्रवाल भित्ति 

2) प्रवाल वलय दीप 

प्रवाल वलय दीप -

ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ प्रवाल राधिका का अच्छा उदाहरण है प्रवाल वलय दीप गोलाकार या हंसू आकार वाले रोड का होते हैं।

प्रवाल भित्ति -

प्रवालभित्तियाँ या प्रवाल शैल-श्रेणियाँ (coral reefs) समुद्र के भीतर स्थित चट्टान हैं जो प्रवालों द्वारा छोड़े गए कैल्सियम कार्बोनेट से निर्मित होती हैं। वस्तुतः ये इन छोटे जीवों की बस्तियाँ होती हैं।


Post a Comment

0 Comments