क्या आप ये जानते है की जब भी आप लोन लेने जाते है या कोई भी चीज इन्सटॉलमेंट पर खरीदते है या फिर इन्वेस्टमेंट करते है । तो आपसे एक केंसलेड चेक माँगा जाता है । क्या अपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों किया जाता है । ऐसा सिर्फ इसलिए किया जाता है ताकि आपके बैंक की सारी जानकारी और बैंक का IFSC कोड की जानकारी मिल सके ।
कैंसिल चेक भी एक नॉर्मल चेक की तरह होता है बस ये चेक किसी को देते वक्त इस पर पेन से दो लकीरे डाल दी जाती है और उन लकीरो के बिच कैंसल्ड लिख दिया जाता है ।
कैंसिल चेक आपके बैंक में अकाउंट होने का सबूत है ।
Franking Charge क्या होते है प्रोपर्टी लेते समय इसे कैसे लगाया जाता है-जानने के लिए click here
Franking Charge क्या होते है प्रोपर्टी लेते समय इसे कैसे लगाया जाता है-जानने के लिए click here
कब जरुरत पड़ती है कैंसिल चेक की ।
जैसा की मेने आपको ऊपर बताया की कैंसिल चेक 2 लकीरे खींच कर बनाया जाता है इस से लेने वाले को आपके बैंक अकाउंट की साडी सही जानकारी बैंक कॉड बैंक ब्रांच की सही जानकारी मिल जाती है । लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की कैंसिल चेक पर आपको अपने हस्ताक्षर नहीं करने है वरना आपके चेक का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है
1. बीमा पालिसी खरीदते वक्त आपको एक कैंसिल चेक की जरुरत होती है ।
2. किसी भी जगह पर इन्वेस्ट करते हुए भी इसकी जरुरत होती है
3. लोन लेते समय आपको इसकी जरूरत पड़ती है
4. और पफ का पैसा निकासी के लिए भी आपको कैंसिल चेक की जरुरत होती है ।
5. किसी वस्तु को मासिक क़िस्त पर लेने के लिए भी इसकी जरुरत पड़ती है ।
Read This Also:-
Read This Also:-
- लव मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
- सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खत्म किया
- सुप्रीम कोर्ट ने 6 आरोपियों की मौत की सजा से बरी कर दिया
- तलाक लेने की समय सीमा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- भारत में शादी करने वाली पाकिस्तानी महिला को भारत छोड़ने का आदेश दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
- मौत की सजा तभी जब दूसरी सजा कम पडे सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- Supreme Court Latest Judgement Dated 1st January to 17th January 2019
0 Comments