कालिया योजना

आज कल इतनी सरकारी योजनाए सरकार ने बनाई है पर पूर्ण जानकारी न होने के कारण हम इसका फायदा नहीं उठा पा रहे है इसलिए हमने अपनी वेबसाइट पर तरह तरह की योजनाओ की जानकारी डाली है जो की आपके निजी जीवन में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी |इस पोस्ट में हम कालिया योजना के बारे में जानकारी देंगे |

क्या है कालिया योजना -

कालिया योजना का पूरा नाम "कृषक एसिस्टेंस फॉर लाइवलीहुड एंड इन्कम ऑगमेंटेशन" है |इस योजना को हाल ही ओड़िसा सरकार ने किसानो के लिए शुरू किया ये योजना निम्न वर्ग के किसानो को लाभ देती हैं |
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस योजना की जानकारी देते हुए बतलाया की इसे कृषि(Govt Agriculture Scheme) की उन्नति को रफ्तार देने और गरीबी घटाने के लिए मंत्रिमंडल ने 10,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कालिया परियोजना को मंजूरी प्रदान की है जिसे 2020-21 तक 3 साल में यह रकम खर्च की जाएगी. प्रदेश के सभी छोटे किसानों को इस परियोजना में शामिल किया जाएगा|


कुछ महत्वपूर्ण बातें -

१) इस योजना का राज्य के ९२% लोगो को लाभ पहुंचने का लक्ष्य है |
२) कालिया योजना के लिए सरकार ने १०००० करोड़ रू की मंजूरी दी है जिसे 3 साल में खर्च करना है |
३) इस योजना से लगभग ३ लाख छोटे व सीमान्त किसानी को लाभ मिलेगा |
४) कालिया योजना के तहत किसान परिवार को 10000 रु की वृत्तीय सहायता दी जाएगी |
५) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 50,000 रुपये के फसल ऋण को ब्याज-मुक्त करने की घोषणा भी की है।
    
     यदि आप ओडिशा सरकार द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची में अपने की ऑनलाइन जाँच करना चाहते है तो आपको नीचे लिखे हुए चरणों का पालन करना होगा जिसकी मदद से आप लाभार्थी सूची देखे तथा डाउनलोड कर सकते है -

१) सबसे पहले आपको कालिया स्कीम अधिकरण की वेबसाइट पर जाना होगा |
२) वेबसाइट में पहुंचने के बाद ऊपर दिए लिंक baneficiary list पर क्लिक करे |
३) लिंक को क्लिक करने के बाद आपका एक पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले आप अपना जिला चयन करेंगे |
४) जिले के चयन के बाद अपने खंड का चयन करना होगा | जैसे आप खंड का चयन करेंगे आपके सामने एक view list आएगी |
५) View List पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाभार्थियों की सूची दिख जाएगी जिसमे आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम के सामने वाली पीडीऍफ़ पेज को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप कालिया स्कीम लाभार्थी सूची में अपने नाम की जाँच कर सकते है|


ये भी पढ़े -

सुकन्या समृद्धि योजना की पूर्ण जानकारी (SSY)

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी

Post a Comment

0 Comments