प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी

APY, अटल पेंशन योजना की जानकारी
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी

जब कोई भी व्यक्ति एक बार बुढ़ापे की दहलीज पर पैर रख देता है तो उसके लिए कोई भी काम करना बड़ा मुश्किल हो जाता है । बुढ़ापे में किसी तरह के इनकम हो पाना बिल्कुल संभव नहीं होता । शायद यही वजह है कि लोग बुढ़े होने से पहले ही अपने लिए इन्वेस्टमेंट करने लग जाते हैं ताकि उन्हें बुढ़ापे में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े । सरकार भी लोगों के लिए नई नई स्कीमें निकालती है इसी बात को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री की अटल पेंशन योजना भी काम करती है ।

आज मैं आपको बताऊंगी प्रधानमंत्री के अटल पेंशन योजना के बारे में यह क्या है और कैसे काम करती है और इसमें आप किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं । इस योजना में निवेश करके आप अपने और अपने परिवार के लिए अच्छा खासा फंड इकट्ठा कर सकते हैं जो कि आपके बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकता है ।

अटल पेंशन योजना क्या है ?

मई 2015 में यह योजना शुरू की गई जो कि रिटायरमेंट होने के बाद आपके खर्चों को पूरा करती है और एक नियमित आय बनाती है ।  ये उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो जिन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने का लाभ नहीं मिलता । इस योजना में निवेश करके हर व्यक्ति रिटायरमेंट में पेंशन पाने का हकदार हो जाता है । और इस योजना का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि अगर किसी की असमय मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ उसके परिवार वालों को दिया जाता है । अटल पेंशन योजना में अगर किसी व्यक्ति की असमय मृत्यु हो जाती है तो वह पहचान उसकी पत्नी को दी जाती है और अगर पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो वह पेंशन उसके बच्चों को दी जाती है ।

जीवन पर पेंशन पाने के लिए आपको अटल पेंशन योजना में कुछ सालों तक निवेश करना होता है उसके बाद आप जीवन भर पेंशन पा सकते हैं और आपको फायदा देने के लिए सरकार भी इसमें अपना अंशदान देती है ।

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना में कौन आवेदन कर सकता है

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना यानी ए पी वाई में कोई भी भारतीय निवेश करना शुरू कर सकता है । इसमें आवेदन करने के लिए आपका एक बैंक खाता होना चाहिए और बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए । और सबसे जरूरी बात अटल पेंशन योजना में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो कि टैक्स स्लैब से बाहर होते हैं ।  इस योजना में भाग लेने के लिए आपकी उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए इस योजना को मुख्य रूप से 6 भागों में बांटा गया है और इस योजना में पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 सालों तक निवेश भी करना होगा ।

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है

अटल पेंशन योजना में आप को कितनी पेंशन मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसमें कितना निवेश करते हैं । इसमें कम से कम ₹1000 पेंशन लेकर ज्यादा से ज्यादा ₹5000 पेंशन हो सकती है और यह पेंशन 60 साल की उम्र पार करने के बाद आपको मिलनी शुरू हो जाती है ।

इस योजना से कब जोड़ना चाहिए

इस योजना में जो भी जितनी जल्दी जुड़ता है उतना ही ज्यादा फायदा होता है । मान लीजिए कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने ₹210 का निवेश करना होगा । और 60 साल के बाद उसे ₹5000 मासिक पेंशन मिलना शुरू हो जाता है । लेकिन ऐसे लोग जो सरकारी कर्मचारी हैं और इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं या ईपीएफ का फायदा उठा रहे हैं EPS का फायदा उठा रहे हैं वह इस अटल पेंशन योजना का हिस्सा नही बन सकते । अगर आप अटल पेंशन योजना के बारे में और जानकारी चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और वहां से इसकी सारी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं ।
https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf

ये भी जानें -

कालिया योजना

सुकन्या समृद्धि योजना की पूर्ण जानकारी (SSY)

Post a Comment

0 Comments