१८३/८ गली नंबर 11
मुराद नगर, ग़ाज़ियाबाद
दिनांक २५/१/२०१९
प्रिय मित्र विकास
सप्रेम नमस्ते |
मुझे यह जानकर अत्यंत ख़ुशी हुई कि तुमने अंतर्विद्यालय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ एथलीक का पुरस्कार प्राप्त किया है | इस शानदार उपलब्धि के लिए मेरी बधाई स्वीकार करो | तुम्हारी इस सफलता पर हम सभी मित्रो को बड़े गर्व का अनुभव हो रहा है |
एक बार पुनः बधाई |
तुम्हारा मित्र
अनुभव गुप्ता
0 Comments