सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से ही पता चल रहा है कि ये योजना लड़कियों के लिए होती है लोगो को इसकी पुर्ण जानकारी नहीं होने की वजह से ये योजना का फायदा नहीं उठा पाते है इसलिए आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ इस योजना की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी |
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना-
सुकन्या समृद्धि योजना (एस एस वाई-SSY) केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी बचत की एक छोटी सी योजना शुरू की जो कि 10 साल कि या उससे कम उम्र की कन्या के लिए होती है |बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत शुरु किया गया | जो लोग शेयर मार्किट क जोखिमों से दूर रहना चाहते है तथा फिक्स डिपोसिट के घटते ब्याज दर से दूर रहना चाहते हो उनके लिए (SSY) एक अच्छा कदम साबित हो सकता है |ये योजना केवल लड़कियों के लिए ही होती है |साल २०१६-१७ में सस्य की ब्याज दर ९.१ फ़ीसदी रही है जो इन्कमटेक्स क साथ है इससे पहल ये ब्याज ९.२ तक भी मिला है |
जुलाई 2018 में ब्याज दर 8.1 फीसदी हो फ़ीसदी है |सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा हर परिवार को मिल सके खासकर उन परिवारो को जो छोटी छोटी बचत के जरिये अपने बच्चो की पढाई और शादी के सपने देखते है ,इसलिए खता खोलने की रकम बहुत काम रक्खी गयी है |
जुलाई 2018 में ब्याज दर 8.1 फीसदी हो फ़ीसदी है |सुकन्या समृद्धि योजना का फायदा हर परिवार को मिल सके खासकर उन परिवारो को जो छोटी छोटी बचत के जरिये अपने बच्चो की पढाई और शादी के सपने देखते है ,इसलिए खता खोलने की रकम बहुत काम रक्खी गयी है |
कैसे खुलवाए सुकन्या समृद्धि योजना -
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ये अकाउंट कन्या के 10 साल या उससे कम उम्र में कम से कम २५० रू जमा करके खोला जा सकता है चालू वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रू तक जमा करे जा सकते है |
कहाँ खोले ये खाता -
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट आप किसी भी पोस्टऑफिस या कमर्शियल ब्रांच में खोला जा सकता है |
कब बंद कर सकते है सुकन्या समृद्धि योजना-
कन्या के 18 साल के बाद शादी होने पर या फिर २१ साल की उम्र तक चलाया जा सकता है |
खाता खोलने के नियम -
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट आप किसी भी पोस्टऑफिस या कमर्शियल ब्रांच में खोला जा सकता है |
कब बंद कर सकते है सुकन्या समृद्धि योजना-
कन्या के 18 साल के बाद शादी होने पर या फिर २१ साल की उम्र तक चलाया जा सकता है |
खाता खोलने के नियम -
ये खाता बच्ची के माता पिता या कानूनी अभिवावक इस योजना को ले सकते है इस नियम के अनुसार एक बच्ची के लिए एक ही खाता खुलवा सकते है एक सी ज्यादा खाता माननीय नहीं होगा |
क्या चाहिए खाता खोलने के लिए -
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र अभिभावक तथा बच्ची का पहचानपत्र साथ ही पते का प्रमाण देना होता है |
इसे भी पढ़े --
Atal Pension Yojana(प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी)
कालिया योजना
क्या चाहिए खाता खोलने के लिए -
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र अभिभावक तथा बच्ची का पहचानपत्र साथ ही पते का प्रमाण देना होता है |
इसे भी पढ़े --
Atal Pension Yojana(प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना (APY) की जानकारी)
कालिया योजना
0 Comments