Difference Between LCD And LED- एलसीडी और एलइडी में अंतर


सबसे पहले टीवी बनाया गया जिसकी स्क्रीन बहुत छोटी होती थी ये जगह भी ज्यादा लेती थी फिर धीरे - धीरे बदलाव होते गये  क्योकि टीवी में ज्यादा बिजली स्तमाल होती थी और अच्छे से स्क्रीन दिखाई भी नही देती पर कुछ अच्छी कंपनी ने अच्छे टीवी बनाये पर लोगो को इतने पसंद नही आये फिर उनमे कुछ बदलाव किया और फिर एलसीडी बनाई गयी और वो लोगो को बहुत पसंद आई और लोग टीवी को धीरे धीरे भूल गये और एलसीडी की मांग एक दम से बढ़ गयी तो कंपनी ने फिर उसमे भी कुछ बदलाव और एलईडी बनाई गयी |



Difference Between LCD And LED- एलसीडी और एलइडी में अंतर -


1) एलसीडी का फुल फॉर्म ' लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले ' ( Liquid Crystal Display. )  होता है जबकि एलइडी का फूल फॉर्म लाइट एमिडिंग डायोड ( Light Emitting Diodes )  होता है |

2) एलसीडी मुख्य रूप से फ्लोरोसेंट रोशनी का उपयोग करते हैं जबकि एलइडी प्रकाश उत्सर्जक डायोड का उपयोग करते हैं |

3) एलसीडी आमतौर पर आकार में मोटी होती हैं और एलईडी की तुलना में ऊर्जा दक्षता ( Energy Efficiency ) में कमी होती है जबकि एल ई डी आकार में बहुत पतले होते हैं और बहुत अधिक ऊर्जा कुशल ( Energy Efficient ) होते हैं|

4) एलईडी में बीए या आईपीएस पैनल होता है जिसके कारन एलईडी की चित्र गुडवत्ता ( Picture Quality ) एलसीडी से ज्यादा अच्छी होती  है |

5) एलसीडी की तुलना में एलईडी बिजली की खपत कम करता है , क्यूंकि एलईडी टीवी एफिशिएंसी इस्तमाल करता है | जिससे ये बिजली की बचत कम से कम 20 से 30 प्रतिशत तक होती  है |

6) एलसीडी की तुलना में एलईडी हलकी होती है, एलईडी का वजन एलसीडी के मुकाबले कम होता है | साथ ही एलईडी देखने में भी ज्यादा आकर्षित ( Attractive ) होती है |   












Post a Comment

0 Comments