मकान मालिक को किराये के पैसे से मरम्मत कराने के विषय में पत्र || Write a letter to landlord requesting him to get certain nacessary repair done in the house rented by you.
एस -426,कैलाश कॉलोनी
कानपुर , उत्तर प्रदेश
मार्च 10 , 2020
प्रिय आनंद दुबे जी ,
विषय: आवश्यक मरम्मत के लिए अनुरोध|
यह पात्र आपकी जानकारी के लिए है कि आपके फ्लैट, जिसमे मैं किराये पर रह रहा हूँ में कुछ मरम्मत की जरूरत है। फ्लैट को खिड़की और दरवाजे की पेंटिंग के अलावा पुताई की भी आवश्यकता है| ड्राइंग रूम की एक दीवार में सीलन है , नतीजतन, कमरा नम रहता है और एक अप्रिय गंध देता है। सीमेंट वाले फर्श में दरारें बढ़ गयी है | दीवारों के प्लास्टर को मरम्मत की आवश्यकता है। कुछ अन्य मामूली मरम्मत हैं जो मैं आपको आने पर दिखाऊंगा।
बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। जिससे नमी की समस्या और बढ़ रक्ति है | इसके अलावा, मेरी छोटी बहन की शादी अगले महीने होगी। नमी और लीक वाले कमरे में मेहमानों को बैठना अच्छा नहीं लगेगा |
अगर जल्द से जल्द मरम्मत हो जाती है, तो मैं सहज महसूस करूंगा। यदि एक सप्ताह के भीतर मुझे आपसे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता है, तो मैं स्वयं मरम्मत करवाने के लिए विवश हो जाऊंगा और अपने किराए से लागत निकाल दूंगा |
मैं आपसे उम्मीद करता हूँ कि आप हमारी असुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरे अनुरोध और प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे |
धन्यवाद
भवदीय,
राम मोहन वशिष्ठ
ये भी जाने -
- Difference Between Hardware And Software || हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर
- वर्ण - हिंदी भाषा || Hindi Characters
- Important diet in flaxseed and fish oil | अलसी के तेल और मछली के तेल में महत्वपूर्ण आहार
- Write a letter to your landlord requesting him to get certain nacessary repair done in the house rented by you.
- Weekly Current Affair 04 May to 10 May 2020 | साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 04मई से 10 मई 2020 तक
- गलती होने पर क्षमा याचना || Letter of apology for mistake हेतु पत्र
- Small Paragraph Writing - My Motherland
- क्या है आजादी ||What is freedom
- What is dehydration - डिहाईड्रेशन क्या होता है?
- सही गलत का पैमाना || Scale Of Right Wrong
- नौकरी मिलने पर बधाई देने हेतु पत्र ||Letter of congratulations on getting the job
0 Comments