होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ


होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ


जैसे कि हम सभी जानते हैं कि होली आने वाली हैं । होली को लेकर हम सभी बहुत उत्साहित होते हैं । और हो भी क्यो न यह बहुत ही ज्यादा कलरफुल त्यौहार है । बड़े हो या बच्चे होली सभी धूमधाम से मनाते हैं ।

होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ
होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ

     होली के रंग हम सभी को अच्छे लगते हैं। लेकिन जैसे ही होली खत्म होती है । हमारे चेहरे पर या बालो पर होली का रंग रह जाए तो यह हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है ।
     आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउगी होली के रंगों को किस तरह से छुड़ाया जाए ।

होली से पहले ही कुछ तैयार कर लेनी चाहिए । रंगो को छुड़ाने के लिए ज्यादा मेहनत ना करना पड़े इसके लिए होली से 1 दिन पहले ही आपको तैयारी करनी चाहिए । होली खेलने से पहले आपको अपने शरीर पर बालों पर खूब सारा सरसों का तेल लगा लेना चाहिए । अगर कोई आपको रंग लगाता है तो वह आपके चेहरे पर या बालों पर गहराई से नहीं जा पाते और आप उसे आसानी से हटा सकते हैं ।

चेहरे पर लगे रंग को छुड़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं । मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगा दीजिए और सूखने के बाद उसे साफ पानी के साथ रगड़ कर साफ कर लीजिए ।

बेसन में नींबू डालकर अपने चेहरे का रंग छुड़ाया जा सकता है ।

चेहरे और बालों में अगर सूखा रंग लगा है तो सबसे पहले उसे धीरे-धीरे छाड़ कर निकाल दे । बाद में आपसे आराम से साफ पानी के साथ जुड़ा है ज्यादा रगडने से आपकी त्वचा या बालों को नुकसान हो सकता है । इसके अलावा आप नारियल का तेल और शेंम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर बालों में कोई ठोस रंग लग गया है तो सबसे पहले आप सादे पानी का प्रयोग करके बालों पर लगे रंग को हटाने की कोशिश करें । सीधा शैंपू का इस्तेमाल ना करें ।

चेहरा गुलाब जल बेसन दही आदि का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद उसे धो ले ।

टमाटर में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से भी गहरा रःग आसानी से छूडट सकता है  ।

अगर आपके चेहरे मे जलन से काफी ज्यादा दर्द हो रहा है । आप नारियल का तेल य बेबी क्रीम लगा ले जिससे आपकी जलन कम हो जाएगी|

बालों का कलर छुड़ाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । अंडे का पेस्ट बनाकर बालो पर लगा रहने दें सूखने के बाद आप उसे हल्का शैंपू से धो लें । इससे आपके बाल मजबूत भी हो जाएंगे और सिल्की भी नजर आएंगे ।

अगर आप मूली का रस में टमाटर का पेस्ट मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं । उसके बाद चेहरा धोते हैं तो ऐसा करने से आपके चेहरे का रंग जल्दी छूट जाएगा । 

जो का आटा बदाम का तेल दोनों को मिलाकर भी पेस्ट बना ले और उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें कलर छुड़ाने में काफी राहत मिलेगी ।


ये भी जाने

होली का त्यौहार मनाने के कारण || Why Celebrate Holi

Post a Comment

0 Comments