ओ
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि होली आने वाली हैं । होली को लेकर हम सभी बहुत उत्साहित होते हैं । और हो भी क्यो न यह बहुत ही ज्यादा कलरफुल त्यौहार है । बड़े हो या बच्चे होली सभी धूमधाम से मनाते हैं ।
होली के रंग हम सभी को अच्छे लगते हैं। लेकिन जैसे ही होली खत्म होती है । हमारे चेहरे पर या बालो पर होली का रंग रह जाए तो यह हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है ।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउगी होली के रंगों को किस तरह से छुड़ाया जाए ।
होली से पहले ही कुछ तैयार कर लेनी चाहिए । रंगो को छुड़ाने के लिए ज्यादा मेहनत ना करना पड़े इसके लिए होली से 1 दिन पहले ही आपको तैयारी करनी चाहिए । होली खेलने से पहले आपको अपने शरीर पर बालों पर खूब सारा सरसों का तेल लगा लेना चाहिए । अगर कोई आपको रंग लगाता है तो वह आपके चेहरे पर या बालों पर गहराई से नहीं जा पाते और आप उसे आसानी से हटा सकते हैं ।
बेसन में नींबू डालकर अपने चेहरे का रंग छुड़ाया जा सकता है ।
होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि होली आने वाली हैं । होली को लेकर हम सभी बहुत उत्साहित होते हैं । और हो भी क्यो न यह बहुत ही ज्यादा कलरफुल त्यौहार है । बड़े हो या बच्चे होली सभी धूमधाम से मनाते हैं ।
![]() |
होली का जिद्दी रंग छुडाने के आसान तरीके होगा चुटकियो मे रंग साफ
|
होली के रंग हम सभी को अच्छे लगते हैं। लेकिन जैसे ही होली खत्म होती है । हमारे चेहरे पर या बालो पर होली का रंग रह जाए तो यह हमारे लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है ।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताउगी होली के रंगों को किस तरह से छुड़ाया जाए ।
होली से पहले ही कुछ तैयार कर लेनी चाहिए । रंगो को छुड़ाने के लिए ज्यादा मेहनत ना करना पड़े इसके लिए होली से 1 दिन पहले ही आपको तैयारी करनी चाहिए । होली खेलने से पहले आपको अपने शरीर पर बालों पर खूब सारा सरसों का तेल लगा लेना चाहिए । अगर कोई आपको रंग लगाता है तो वह आपके चेहरे पर या बालों पर गहराई से नहीं जा पाते और आप उसे आसानी से हटा सकते हैं ।
चेहरे पर लगे रंग को छुड़ाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं । मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर आप अपने चेहरे पर लगा दीजिए और सूखने के बाद उसे साफ पानी के साथ रगड़ कर साफ कर लीजिए ।
बेसन में नींबू डालकर अपने चेहरे का रंग छुड़ाया जा सकता है ।
चेहरे और बालों में अगर सूखा रंग लगा है तो सबसे पहले उसे धीरे-धीरे छाड़ कर निकाल दे । बाद में आपसे आराम से साफ पानी के साथ जुड़ा है ज्यादा रगडने से आपकी त्वचा या बालों को नुकसान हो सकता है । इसके अलावा आप नारियल का तेल और शेंम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
अगर बालों में कोई ठोस रंग लग गया है तो सबसे पहले आप सादे पानी का प्रयोग करके बालों पर लगे रंग को हटाने की कोशिश करें । सीधा शैंपू का इस्तेमाल ना करें ।
चेहरा गुलाब जल बेसन दही आदि का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद उसे धो ले ।
अगर बालों में कोई ठोस रंग लग गया है तो सबसे पहले आप सादे पानी का प्रयोग करके बालों पर लगे रंग को हटाने की कोशिश करें । सीधा शैंपू का इस्तेमाल ना करें ।
चेहरा गुलाब जल बेसन दही आदि का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं और सूखने के बाद उसे धो ले ।
टमाटर में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाकर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से भी गहरा रःग आसानी से छूडट सकता है ।
अगर आपके चेहरे मे जलन से काफी ज्यादा दर्द हो रहा है । आप नारियल का तेल य बेबी क्रीम लगा ले जिससे आपकी जलन कम हो जाएगी|
बालों का कलर छुड़ाने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । अंडे का पेस्ट बनाकर बालो पर लगा रहने दें सूखने के बाद आप उसे हल्का शैंपू से धो लें । इससे आपके बाल मजबूत भी हो जाएंगे और सिल्की भी नजर आएंगे ।
अगर आप मूली का रस में टमाटर का पेस्ट मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं । उसके बाद चेहरा धोते हैं तो ऐसा करने से आपके चेहरे का रंग जल्दी छूट जाएगा ।
जो का आटा बदाम का तेल दोनों को मिलाकर भी पेस्ट बना ले और उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें कलर छुड़ाने में काफी राहत मिलेगी ।
ये भी जाने
होली का त्यौहार मनाने के कारण || Why Celebrate Holi
ये भी जाने
होली का त्यौहार मनाने के कारण || Why Celebrate Holi
0 Comments