छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
प्रधानाचार्य जी ,
कैलाश सरस्वती विद्यालय
शंकर नगर
बिहार
आदरणीय महोदय ,
सविनय निवेदन है की मैं ( अपना नाम ) कक्षा XI (A) का छात्र हूँ |मैं एक गरीब परिवार से हूँ | मेरे पिता जी जो एक प्राइवेट कंपनी में क्लार्क है पिछले महीने ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया जिसके कारण हम आर्थिक संकट से घिर गए | ऐसे में आगे शिक्षा जारी रखना मेरे लिए कठिन होता का रहा है | बचत के पैसो से गुजरा हो रहा है परन्तु मैं आपके विद्यालय से ही शिक्षा जारी रखना चाहता हूँ |
मैं एक अच्छा विद्यार्थी होने के साथ साथ क्रिकेट टीम का कप्तान भी हूँ | पिछले मैंने ही मैंने अपनी टीम को इंटर कम्पटीशन के तहत जिताने में अपना योगदान भी दिया था |मैं चाहता हूँ की आप मुझे छात्रवृत्ति की सुविधा दे ताकि आगे भी मैं अपना और अपने स्कूल का नाम रोशन कर सकू | आशा करता हूँ की आप मेरा सहयोग करेंगे तथा मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
आपका नाम
कक्षा
दिनाँक
ये भी पढ़े
0 Comments