इलाके में एक भी दूध का बूथ न होने की जानकारी देना |Letter to Corporator Of Area About No Milk Booth In Our Locality
C - 30 / 20 आनंद विहार
नई दिल्ली
10 जून 2020
नई दिल्ली
10 जून 2020
सेवा में ,
अध्यक्ष महोदय नगर सेवा आयोग
नई दिल्ली
विषय: - इलाके में एक भी दूध का बूथ न होने की जानकारी देना |
महोदय / महोदया ,
निवेदन के साथ मैं अमित कुमार आजादनगर आनंद विहार का निवासी आपको सूचित करना चाहता हूँ कि हमारा इलाका जिसमे 500 से अधिक लोग रहते है में एक भी दूध का बूथ नहीं है , जिसके कारण वश यहाँ के लोगो को बड़ी असुविधा होती है |
मैं इस इलाके के सदस्यों की तरफ से आपसे एक दूध बूथ खोलने का आग्रह करता हूँ और आशा करता हूँ आप हमारी मजबूरी समझेंगे और इस प्रार्थना पर अमल करेंगे |
हम सदैव आपके आभारी रहेंगे |
धन्यवाद !
एक जिम्मेदार नागरिक
अमित कुमार
मोबाइल नंबर ..........
0 Comments