पहचानों कौन है जो हमें इतना मानती है
हमारे खाने पीने का ध्यान रखती है
सबसे पहले उठ जाती है
हमें समय पर जगाती है
अपने सपने तोड़कर हमारे पूरे करती है
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हमें सम्हालती है
हर दिन उसकी डांट सुने बिना सो नहीं पाते
ज़िन्दगी उसके बिना जी नहीं पाते
ज़िन्दगी में कुछ करने का अहसास दिलाती है
हमारी तकदीर वो ही तो बनाती है
जो देती है हमारे लिए इतनी कुर्बानी
वो कोई और नहीं है हमारी प्यारी माई
इन्हे हम माँ मम्मी अम्मी कहकर पुकारते है
नाम तो बहुत है पर जज़्बात को एक ही है
क्युकि सबकी माँ का दिल एक है
अपने बच्चो को खुश रखना ही इनकी ख्वाइश है
हमारा भी कुछ फ़र्ज़ बनता है माँ बाप को खुश रखना धर्म बनता है ज़िन्दगी गुजार दो इनके चरणों में कभी दुःख का घेरा न आने दो इनके जीवन में आओ कुछ ऐसा करे उन्हें भी गर्व हो हमारे होने में |
ये भी जाने:-
ऐसा क्यों होता है
छोटे बच्चो के लिए कुछ hindi poem
हमारे खाने पीने का ध्यान रखती है
सबसे पहले उठ जाती है
हमें समय पर जगाती है
अपने सपने तोड़कर हमारे पूरे करती है
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हमें सम्हालती है
हर दिन उसकी डांट सुने बिना सो नहीं पाते
ज़िन्दगी उसके बिना जी नहीं पाते
ज़िन्दगी में कुछ करने का अहसास दिलाती है
हमारी तकदीर वो ही तो बनाती है
![]() |
प्यारी माँ || A Motivational Poem on Mother |
वो कोई और नहीं है हमारी प्यारी माई
इन्हे हम माँ मम्मी अम्मी कहकर पुकारते है
नाम तो बहुत है पर जज़्बात को एक ही है
क्युकि सबकी माँ का दिल एक है
अपने बच्चो को खुश रखना ही इनकी ख्वाइश है
हमारा भी कुछ फ़र्ज़ बनता है माँ बाप को खुश रखना धर्म बनता है ज़िन्दगी गुजार दो इनके चरणों में कभी दुःख का घेरा न आने दो इनके जीवन में आओ कुछ ऐसा करे उन्हें भी गर्व हो हमारे होने में |
ये भी जाने:-
ऐसा क्यों होता है
छोटे बच्चो के लिए कुछ hindi poem
0 Comments