स्कूल का चयन || What Are Your Expectations From The School

स्कूल का चयन करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होती है और अगर बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है तो टेंशन और बढ़ जाती है | आज मैं आपके लिए लेकर आई हु उसी से जुड़े हुई कुछ ऐसी बाते जिनका आपको पता होना बहुत जरुरी है |

                       आज कल के मोर्डर्न सोसाइटी के हिसाब से हमें चलना होता है इसलिए अरे मिश्रा जी का बेटा वहाँ जा रहा है हम भी अपने बच्चे का वही दाखिला देंगे अरे वो स्कूल की फीस बहुत है पक्के से वो स्कूल अच्छा स्कूल होगा करके ख्याल हमारे दिमाग में जरूर आते है |
स्कूल का चयन || What Are Your Expectations From The School
स्कूल का चयन || What Are Your Expectations From The School
होता क्या है,हम सबसे ज्यादा परेशां बच्चो के आने वाले कल के लिए होते है और स्कूल का चयन करते समय हम दुसरो की बातो में आ जाते है और कभी कभी गलत फैसला कर लेते है इसलिए मैं आपके लिए लेकर आई हू कुछ टिप्स जिससे आपको बच्चो के स्कूल का चयन करने में मदद मिलेगी |

१) जब आपका बच्चा स्कूल जाने लायक हो जाये तो सबसे पहले आप ऐसे स्कूल देखे जो १२ तक हो ताकि आपका बच्चा एक स्कूल में ही पढ़े इससे आपकी बार बार की एडमिशन फीस भी बच जाएगी और आपके बच्चे का दिमागी विकास भी सही तरीके से होगा |

२) आप इंटरनेट पर स्कूल के बारे में जान सकते है तो आप सारे स्कूल के बारे में जानकार एक लिस्ट बना ले|

३) स्कूल की जानकारी इकट्ठी करने के बाद आप देखे उस लिस्ट में कितने स्कूल है जो आपके घर के पास है उन्हें हाईलाइट कर दे क्यूंकि अगर स्कूल घर के पास होगा तो अचानक जरुरत पड़ने पर आप स्कूल पहुंच सके |

४) अपनी लिस्ट में बचे हुए स्कूल में आप जाकर वहां का मुआयना करिये ये देखिये वहाॅ पर बच्चो के लिए क्या क्या सुविधा है आपका बच्चा वहा के माहौल में घुल मिल जायेगा या नहीं |

५) आज कल के स्कूल में पढाई काम और फैशन की चलती फिरती दुकान हो गया है आज जन्माष्टमी है राधा किशन के कपड़े पहनकर स्कूल आज आज गाँधी जयंती है गाँधी बनकर आओ ऐसे तरह तरह के खर्च बताते रहते है आपको ऐसे स्कूल का चयन करना चाहिए जिसमे खेलकूद और डिबेट जैसे प्रोग्राम होते हो |

६) स्कूल का चयन बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए करना चाहिए | आपके बच्चों का ध्यान रख पाएंगे या नहीं इसकी जानकारी अवश्य देख ले |

७) स्कूल जाकर वहाँ के बच्चो से स्कूल के बारे में और अध्यापको की जानकारी ले जो बच्चें स्कूल में पहले से पढ़ रहे हो उन्हें स्कूल के बारे में अच्छी जानकारी होगी |

८) स्कूल का चयन करने से पहले ये जान ले की बच्चे के लिए बच्चे के लिए क्या सही रहेगा cbsc बोर्ड, up बोर्ड या isec board उसी हिसाब से स्कूल का चयन करे |



बच्चे का पढाई में मन नहीं लगता तो इस तरह से सुधारें


बच्चे वही सीखते है , जो जीते है- एक महत्वपूर्ण जानकारी || Child Care Tips

Post a Comment

0 Comments