प्रधानमंत्री उज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी मुहिम है जिसमे गांव की गरीब महिलाओ के लिए चलाई गयी | ये योजना 1 मई 2016 से शुरू की गयी जिसके तहत गरीब महिलाओ को मुफ्त में एल पी जी गैस कनेक्शन दिया जाता है |2017 तक बहुत परिवारों को इसका लाभ मिला है | जो परिवार इसके लाभ से वंचित रह गए उन्हें 2018 या अभी तक भी ये सुविधा का लाभ मिल सकता है |प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हर किसी के लिए नहीं है इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही परिवारो की मिलता है जो इसकी शर्तो की पूरा करने में समर्थ होते है |
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य -
इस योजना के अंतर्गत सरकार 5 करोड़ कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे परिवारो को उनकी स्त्रियों के नाम से देती है |इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य है -
1) इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब महिलाओ को चूल्हे और धुएं से मुक्त करना है साथ ही महिलाओ के व्यक्तित्व को सवारना है |
2) इस योजना के अन्तर्गत अशुध्द ईधन से होने वाली मृत्यु को रोकना है |
3) चूल्हा इस्तमाल करने से उसके धुँए से बच्चो को स्वास की बीमारी होने का खतरा होता है इसी वजह से सरकार ने ये योजना शुरू करने की सोची |
क्या चाहिए इस योजना के लिए ?-
1)आप गरीब रेखा के नीचे होना चाहिए |
2)इस योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से ऊपर स्त्री चाहिए जो की गरीबी रेखा से नीचे हो |
3)आवेदक का बैंक अकाउंट देश के किसी सरकारी बैंक में होना अनिवार्य है |
4)परिवार के किसी और स्त्री के नाम पर इस योजना के तहत एल पी जी कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
इस योजना के लिए चाहिए ये दस्तावेज -
1) BPL राशन कार्ड
2) आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र
3) पासपोर्ट साइज फोटो
4) बिजली बिल
5) बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
कैसे करे आवेदन -
अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा | आवेदन करने के लिए लिंक को खोले -
आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करे
0 Comments