नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव

आज के बदलते माहोल को देखते हुए कई ऐसे नियम आये है जो जीवन को अच्छे ढंग से जीने के लिए जरुरी है | इन महत्वपूर्ण नियमो का उल्लेख आज हम इस लेख द्वारा करेंगे | नए साल में कुछ नए नियम जिनकी जानकारी होना सभी के लिए आवश्यक है |





हैडलाइन -



- दुर्घटना बीमा 

-मैग्नेटिक स्ट्रिप (Magnatic Strip) वाले डेबिट-क्रेडिट कार्ड बंद होंगे 

-कारे महंगी होगी


-नॉन-सीटीएस चेकCheque Truncation System) अब नहीं चलेंगे


-प्रदुषण की समस्या से भरी निजाद की उम्मीद 

- GST घटने की उम्मीद -


1) नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव :- दुर्घटना बीमा -


1 जनवरी से दुर्घटनाओं ग्रस्त वाहनों की न्यूनतम राशि 1 लाख से बढ़कर 15 लाख हो गयी है | वाहनों के बीमा की प्रीमियम रकम 750 रूपए रखी गयी है 31 दिसम्बर 2018 तक दोपहिया वाहनों के लिए 1 लाख और कारो के लिए 2 लाख रु की राशि मिलती थी जो की बढ़कर अब 15 लाख रूपए हो गयी है |

2) मैग्नेटिक स्ट्रिप (Magnatic Strip) वाले डेबिट-क्रेडिट कार्ड बंद होंगे -


रिजर्व बैंक के मुताबिक 1 जनवरी से मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड ( क्रेडिट और डेबिट ) बंद होने का ऐलान हुआ है , क्यूंकि मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड कम सिक्योर होते है | अब केवल चिप वाले कार्ड ही चलेंगे | जिन लोगो के पास मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले कार्ड है वो बैंक में एप्लीकेशन देकर अपने कार्ड को बदल सकते है |

3) नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव :- कारे महंगी होगी -


1 जनवरी से कारो के महंगे होने की संभवना थी ज्यादातर आटो कम्पनिया कारो को महंगा करने का ऐलान कर चुकी है जिसमे टाटा निसान टोयोटा आदि कम्पनिया है | 40000 तक की कीमत बढ़ने की संभावना है |

4) नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव :- नॉन-सीटीएस चेकCheque Truncation System) अब नहीं चलेंगे-


अगर आपके पास नॉन सीटीएस वाले चेक नहीं चलेंगे | अब आप अपना चेक काटने से पहले देख ले क्यूंकि अब नॉन सीटीएस वाले चेक बाउंस हो जायेगे |रिजर्व बैंक पहले से ही ये निर्देश जारी कर चुका है |

5) नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव:- प्रदुषण की समस्या से भरी निजाद की उम्मीद -


नए साल में प्रदुषण पर नकेल कसने की ठान की है 1 अप्रेल 2019 से 13 बड़े शहरो में बीएस -6 मनको वाले पेट्रोल या डीजल की बिक्री शुरू हो रही है | 2020 तक इसे पूरे देश में लागु होने की घोषणा भी हो चुकी है |इसके अलावा कई ई कारे बाजार में आने की उम्मीद है |


6)नए साल के नए नियम जो जीवन में लाये है बदलाव:- GST घटने की उम्मीद -


वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरें घटने से 23 चीजें सस्ती होने की उम्मीद है । इनमें टीवी, मॉनीटर, पावर बैंक, फ्रोजेन सब्जियों जैसी आम उपयोग की चीजें शामिल हैं। इसके अलावा सौ रुपए तक के सिनेमा टिकट भी सस्ते होंगे।


Post a Comment

0 Comments