शिक्षक परीक्षा के दौरान छात्रो की निगरानी कैसे करें

शिक्षक परीक्षा के दौरान छात्रो की निगरानी कैसे करें

शिक्षक परीक्षा के दौरान छात्रो की निगरानी कैसे करें
शिक्षक परीक्षा के दौरान छात्रो की निगरानी कैसे करें

परीक्षा देना छात्रों के लिए अक्सर सर्वाधिक तनावपूर्ण अनुभव होता है । परीक्षा के दौरान किसी तरह का तनाव ना हो और शांति का माहौल बना रहे, इसके लिए अध्यापकों को चुनौतीपूर्ण भूमिका का काम करना पड़ता है । एक बेहद जिम्मेदारी का काम हो सकता है । मगर शिक्षा के विषय के लिए यह गंभीर दायित्व माना जाता है । अगर परीक्षा के दौरान कोई छात्र नकल करने में सफल हो जाता है तो यह शिक्षक की नाकामी समझी जाती है । नीचे कुछ सूत्र दिए गए हैं जिनके आधार पर परीक्षा की निगरानी निष्पक्षता पूर्वक और प्रभावशाली ढंग से की जा सकती है ।

नकल की संभावना को कम करने की कोशिश करें 

सभी विद्यार्थियों से यह कहे कि अपने बैग कमरे के बाहर रखे । और परीक्षा शुरू होने से पहले उन्हें सावधान कर दें कि अगर उनके पास नकल की कोई सामग्री है तो निकाल दे अपनी जेब और पेंसिल बॉक्स चेक करने की इजाजत दें ।

समय का ध्यान रखें 

इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हो और निर्धारित समय पर ही खत्म हो । बीच-बीच में छात्रों को समय भी याद दिलाते रहे । आप यह कह सकते हैं कि एक घंटा बचा रह गया है या आधा घंटा बचा रह गया है । इस तरह छात्रों को निर्धारित अवधि में जवाब लिखने में सहायता मिल सकती है । 

छात्रों के घबराहट की वजह ना बने 

इस बात की कोशिश करें कि आपकी वजह से छात्रों के मन में किसी तरह की घबराहट पैदा ना हो । आप निगरानी करते हुए भी एक निश्चित दूरी पर खड़े हो सकते हैं ।

छात्रों को अतिरिक्त कागज तुरंत मुहैया कराए 

अपने साथ अतिरिक्त कागज लेकर कक्षा में बीच-बीच में घूमते रहे हैं । जब आप आएंगे किसी छात्र को अतिरिक्त कागज की जरूरत है तो बिना मांगे हैं उसे कागज दे दे । ताकि छात्र का समय बर्बाद ना हो और वह आसानी से परीक्षा लिख सकें ।

बैठने के क्रम का रिकॉर्ड सुरक्षित रखें 

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करते समय अगर शक पैदा होता है  । तो किसी छात्र ने नकल का सहारा लिया है तो इस बात की पड़ताल करने में बैठने के क्रम का रिकॉर्ड उपयोगी साबित हो सकता है ।

अगर कोई नकल कर रहा है तो तुरंत कार्रवाई करें 

नकल कर रहे छात्रों के उत्तर पुस्तिका पर अपनी टिप्पणी दर्ज कर दें और अपने स्तर पर भी पूरे मामले का ब्योरा लिख कर रखें

शौचालय जाने की जरूरत महसूस करने वाले छात्रों का ध्यान रखें 

अगर आप परीक्षा कक्षा में अकेले निगरानी कर रहे हैं तो शौचालय जाने वाले प्रत्येक छात्र पर नजर रखता ना अकेले मुमकिन नहीं हो सकता । लेकिन आप किसी सहायक को इस कार्य का दायित्व जरूर साफ सकते हैं ।

परीक्षा से संबंधित नियमों का पालन सुनिश्चित करें 

इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि उत्तर पुस्तिका पर छात्र का नाम रोल नंबर और दूसरी वांछित जानकारी स्पष्ट रूप से लिखी होनी चाहिए ।

परीक्षा के तनाव में छात्रों के प्रति नरमी का प्रस्ताव रखें 

एक मुस्कुराहट रहित तनावपूर्ण माहोल छात्रो का तनाव दूर हो सकता है । कभी-कभी किसी अत्यधिक घबराए हुए छात्र को खुली हवा में सांस लेने के लिए आप उसे बाहर जाने की इजाजत दे कर उसकी सहायता कर सकते हैं । घबराए हुए छात्र कक्षा में पीछे की तरफ बैठना पसंद करते हैं । ऐसी स्थिति में भी खुद को कम और असुरक्षित महसूस करते हैं ।

Post a Comment

0 Comments