Current Affair-21 March To 31 March 2019



1) खेल कूद -

A) भारत ने 5 वी बार SAFF महिला चैम्पियनशिप शिप जीत ली है
B) IPL के 12 वे संकरण का हाल ही में शुभारम्भ किया गया है
C) IPL के 12 वे संकरण की शुरुआत चेन्नई से हुई
D) IPL 2019 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है
E) IPL 2019 में दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल कर दिया गया है
F) IPL 2018 के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रहे
G) सुल्तान अजलान शाह कप 2019 पुरुष हांकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ मलेशिया में हुई
H) विशेष ओलम्पिक वर्ड गेम्स 2019 , जिसमे भारत ने 368 पदक जीते जो अबू धाबी में आयोजित हुआ
I) हाल ही में डेविड वार्नर गौतम गंभीर की पछाड़कर सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाडी बना है
J) हाल ही में डेविड वार्नर आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने है
K) बास्केट बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (BFI) के अध्यक्ष के रूप में के. गोविंदराज को पुनः चुना गया
L) हाल ही में क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 400 रन बनाने वाले पहले खिलाडी बने
M) एरॉन फिंच वनडे और टी- 20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है
N) 12 वि एशियन एयर गन चैम्पियनशिप तायबान में आयोजित की जा रही है
O) मनु बहकर और विवेक कौशिक बे 12 वी एशियन एयर गैन चैम्पियनशिप में मिश्रित टीम स्पर्धा में वर्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है |
P) एशियन यूथ चैम्पियनशिप -2019 में भारत २ रे स्थान पर रहा है |
Q) बेंगलरू ऍफ़सी ने पहली बार Indian supar leaguea-2018-19 का ख़िताब जीता है |
R) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने की विवाद समाधान समितमें मुकदमा हारने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को मुआवजे के रूप में 16 लाख डालर की राशि दी गयी है |
S) हाल ही में विराट कोहली आईपीएल में 5000 रन पुरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने |

2) पुरस्कार/प्रतियोगिता  -

A) हाल ही में करेन उहलेनबेक ने एबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनी
B) अंग्रेजी भाषा के लेखकों को दिया जाने वाला विंडहैम - कैम्पबेल पुरस्कार रघु कर्नाड को दिया गया है
C) हाल ही में व्यास सम्मान 2018 से लीलाधर जुगुड़ी को सम्मानित किया गया है
D) आलियाभट्ट को हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है
E) रणवीर कपूर को हाल ही में फिल्मफेयर पुरस्कार 2019 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है
F) 64 वे फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ क्रिटिक्स फिल्म का पुरस्कार अंधाधुंध को मिला है
G) पीटर तबीचि को ग्लोबल टीचर (Global teacher) पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है
H) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हाल ही में क्रोएशिया देश ने सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान से नवाजा है |
I) स्कैटरिक्स वर्ड अवार्ड में भारत का इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा 59 वे स्थान पर है |
J) स्काईट्रेक्स वर्ड एयरपोर्ट अवार्ड में चांगी एयरपोर्ट को एयरपोर्ट ऑफ़ दा ईयर -2019 प्रदान किया गया है |
K) हाल ही में अमर्त्य सेन को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के बोडले पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
L) ऋषभ पंत को Delhi  सेsports journalists Association's ( DSJA) Best Sportsperson award से किया गया |

3) सम्मलेन /उद्द्घाटन/महोत्सव  -

A) भारतीय वायुसेना मलेशिया में आयोजित एयरो एक्सपो LIMA 2019 में भाग लिया
B) नीतियोग के FinTech Conclave का आयोजन दिल्ली में किया गया है
C) "Sanskrit : A common treasure for India and nepal" पर अंतराष्ट्रीय सम्मलेन काठमांडू में आयोजित किया गया है
D) संघई सहयोग के देशो का आतंकवाद विरोधी संयुक्त अभ्यास सैरी - अर्का एंटी टेरर से आयोजित किया जा रहा है |
E) भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच AUSINDEX 19 का तीसरा संकरण आयोजित किया जायेगा

3) योजना -

.......................NO NEW SARKARI YOJNA ................

4) दिवस -

A)International Day of Happiness 20 मार्च को मनाया जाता है
B) National ordinance Factories Day 18 मार्च को मनाया जाता है
C) ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे 2019 18 मार्च की मनाया गया |
D) बिहार दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है
E) International Day Of Forests-2019 21 मार्च को मनाया जाता है
F) विश्व जल दिवस 22 मार्च की मनाया जाता है
G) विश्व मौसम विज्ञानं दिवस 23 मार्च की मनाया जाता है
H) शहीद दिवस 23 मार्च की मनाया जाता है
I) विश्व टीबी दिवस 24 मार्च को मनाया जाता है |
J) विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च को मनाया जाता है |

5) नियुक्ति 

A) हाल ही में पहली ट्रांसजेंडर राजदूत गौरी सावंत बनी
B) नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में एडमिरल करमवीर सिंह ने कार्यभार सम्हाला है |
C) प्रमोद सावंत को गोआ का प्रधानमंत्री बनाया गया है |
D) भारत के पहले लोकपाल के रूप में पिनाकी चंद्र घोष को नामित किया गया है |
E) भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के नए मुख्य कोच के रूप में वेसलिन मैटिक को घोषित किया गया है |
F) डी. के . जैन को हाल ही में बीसीसीआई का नैतिकता अधिकारी बनाया गया है |

6) घोषणा /निमंत्रण/हस्ताक्षर 

A) हाल ही में ने केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड को ध्वनि प्रदुषण के समाधान हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया है |
B) विप्रो ने 5G और AI क्षेत्रों में अनुसन्धान के IIT खड़कपुर के साथ हस्ताक्षर किये है |
C) तेलंगना सरकार ने स्मार्ट यातायात समाधान लागु करने के लिए ओला से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है |
D) हाल ही में यूरोपियन यूनियन अपने सभी सदस्य राष्ट्रो में एक बार में इस्तमाल होने वाली प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की |
F) भारत ने अमेरिका के साथ बहुराष्ट्रीय कंपनीयो द्वारा टेक्स चोरी की जाँच के लिए CBC रिपोर्ट के अदान प्रदान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है |

7) TECHNOLOGY/SCIENCE

A) CBSE ने शिक्षा वाणी नाम से एक नया पॉडकास्ट एप लांच किया
B) अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने बताया कि देश का पहला सुपरकंप्यूटर 2021 तक बनकर तैयार हो जायेगा जो प्रतिसेकेंड अरबो गणनाये करने में समर्थ होगा
C) हाल ही में गूगल ने Stadiaनाम से एक नया वीडियो गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लांच किया है
D) हाल ही में अमेरिका में ऑरोरा नाम से अब तक के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर बनाने की घोषणा की है
E) हाल ही में भारत द्वारा सैटेलाइट तक मार सकने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण मिशन शक्ति के तहत किया गया
F) नार्वे में दुनिया का पहला वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक कार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है |
G) असम में डिजिटल चुनावी साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए I -help पहल शुरू की गयी है |
H) बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने बड़ौदा किसान नाम से एक कृषि डिजिटल प्लेटफार्म विकसित किया है |
I) फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के लिए डिजिटल समाधान प्रदान करने के लिए इनफ़ोसिस ने रोलैंड -गैरोस के साथ हाथ मिलेता है |

8) अंतराष्ट्रीय घटनाये  

A) कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने लगभग 30 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद इस्तीफ़ा दिया है
B) भारत - श्रीलंका की सेनाओ के बीच मित्र शक्ति नामक युद्धाभ्यास का आयोजन किया जाता है
C) कजाकिस्तान में अपनी राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर नूरसुल्तान कर किया है 
D) हाल ही में न्यूज़ीलैंड ने असाल्ट हथियारों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है
E) युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव टाल दिए गए है और अब यह 28 सितम्बर को होगा
F) हाल ही में भारत की Spicejet एयरलाइन्स कंपनी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट में शामिल हुई है
G) पाकिस्तान बे हाल ही में हिन्दुओ के पवित्र धर्मस्थल शारदा पीठ पर कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दे दी है
H) दुनिया का सबसे बड़ा ई - वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट दुबई में खोला गया है |
I) अन्तराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में भारत में 2299 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन हुआ है |
J) हाल ही में इज़राइल में दुनिया की सबसे लम्बी नमक की गुफा खोजी गयी है |

9) अन्य

A) लद्दाख मे निर्मित आइस सपूत पर डाक टिकट जारी किया गया है 
B) हाल ही में चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री दुनिया की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता फ़ैक्ट्री बन गयी है
C) हाल ही में जारी World Happiness Index में भारत १४०वे स्थान पर है |
D) World's 100 most Influential People in Climate Policy 2019 में 7 भारतीय के नाम शामिल है
E) मोजाम्बिक में मार्च 2019 में इडाई तूफान से पीड़ित लोगो के लिए भारत ने ऑपरेशन सहायता चलाया
F) जेट एयरवेज के संस्थापक और चेयरमैन नरेश गोयल ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है
G) हाल ही में हामिद अंसारी द्वारा लांच एव्री वोट काउंट्स पुस्तक के लेखकों नवीन चावला है
H) भारत डब्ल्यूईएफ के वैश्रिक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में 76 वे स्थान पर है
I) विश्व के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से इंद्रा गाँधी अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा 12 वे स्थान पर है
J) RBI ने स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर पंजाब नेशनल बैंक पर 2 करोड़ का जुरमाना लगाया है
K) कर्नाटक सरकार ने अवैध तरीके से बाइक टैक्सी का संचालन करने की लेकर ओला पर कुल 15 लाख का जुरमाना लगाया गया है|
l) अनिल अम्बानी पर 500 करोड़ रूपए का एरिक्सन का बकाया भुगतान मुकेश अम्बानी ने चुकाया
J) ऊर्जा दक्षता व्यूरो द्वारा UNNATEE नाम से भारत में ऊर्जा में तेज़ी लाने के लिए राष्ट्रीय रणनीती दस्तावेज विकसित किया गया है |
K) हाल ही में बैंक ऑफ़ बड़ोदा में भारत सरकार ने 5042 करोड़ रु निवेश करेगी |
L) हाल ही में UNDP द्वारा जारी निर्धनता सूचांक -2018 में पिछले 10 वर्षो में भारत की निर्धनता का दर 55 % से काम होकर 28 % रह गयी है |
M) भारत और बांग्लादेश के बीच नदी मार्ग परिवहन को बढ़ावा देने के लिए रूपनारायण नदी को प्रोटोकॉल मार्ग के रूप में शामिल किया गया है |
N) लोक सभा चुनाव 2019 के दौरान ताशीगंग विश्व का सबसे बड़ा पोलिंग स्टेशन होगा |
O)टाटा मोटर्स ने पिछले साल दुनिया में १० लाख से ज्यादा गाड़िया बेचकर भारत की पहली कंपनी होने का रिकॉर्ड बनाया |
P) हाल ही में विमोचित हुई इंडियन फिस्कल फेडरलिज्म पुस्तक के लेखक डॉ .वाई . वी . रेड्डी है |
Q) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बे उप - मुख्यमंत्री सुदीन धवलीकर को 27 मार्च 2019 की केबिनेट से हटा दिया |
R) असम में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में दिव्यांग लोगो की मदद के लिए एनजोरी पहल की शुरुआत की है |
S) हाल ही में भारतीय कॉफी की 5 किस्मो को GI - TAG प्रदान किया गया है |


अगर आप  Current Affair-21 March To 31 March 2019 की PDF डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे


Post a Comment

0 Comments