प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर मित्र को पत्र- Congratulations Letter to a Friend on Passing First Class
Congratulations Letter to a Friend on Passing First Class
|
मकान नंबर 1809
सुभाष मोहल्ला
गांधी नगर
नई दिल्ली 110031
दिनांक-____________
प्रिय वेद
नमस्कार
तुम बी•काॅम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए हो, पर मैं तो अनुत्तीर्ण हो गया हूं । मुझे आशा थी कि दितीय श्रेणी में नहीं तो कम से कम पास तो हो ही जाऊंगा । समझ में नहीं आ रहा है कि किस मुंह से तुम्हें पत्र लिखू।
मुझ पर इस वर्ष छात्र प्रतिनिधि बनने और नेतागिरी का भूत सवार था। शरारती विद्यार्थियों की संगति में पढ़कर हड़ताल एवं अनावश्यक कार्यों में समय गंवाने का ही यह सब परिणाम हुआ है। अब मैंने निश्चय कर लिया है कि कुसंगति में दलदल से निकलकर अच्छे विद्यार्थियों से संबंध स्थापित करके पूरी लगन और निष्ठा के साथ अध्ययन करूंगा। मेरी और अपने माता-पिता को सादर प्रणाम कहना तुम्हारे पत्र के प्रतीक्षा में।
तुम्हारा अभिन्न
प्रिय मित्र
मनोज
0 Comments