बीए की परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र

बीए की परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र


बीए की परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र
बीए की परीक्षा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र
पत्र लेखक का पता
दिनांक

प्रिय रवि
नमस्ते

यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि तुम्हारा B.A परीक्षा में महाविद्यालय में ही नहीं बल्कि मुंबई विश्वविद्यालय में भी प्रथम स्थान है । मुंबई विश्वविद्यालय में स्वर्ण पदक प्रदान कर तुम्हें सम्मानित किया । यह जानकर मैं खुशी से झूम उठा ।समझ में नहीं आ रहा कि अपनी प्रसन्नता को किन शब्दों में प्रकट करु । इस सफलता के लिए मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई । यह सब तुम्हारे परिश्रम और साधना का ही फल है कि खेल के साथ-साथ अध्ययन में भी तुमने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर लिया है ।

मैं आशा करता हूं कि तुम M.A में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम उज्जवल करोगे । तुम भविष्य में इसी तरह निरंतर प्रगति करते रहो । ईश्वर से मेरी यही कामना है इस शानदार सफलता के लिए हमारे माता-पिता की ओर से बधाई ।

अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना ।

हम तुम्हारा दोस्त
मनोज

Read More

  1. बैंक खाते के मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए पत्र || Bank Application
  2. पढाई के लिए बैंक से ऋण प्राप्ति के लिए आवेदन पत्र || letter for study loan
  3. आवेदन पत्र या प्रार्थना पत्र क्या होते हैं लिखते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ।
  4. Bank Related Letter Format- बैंक संबंधी पत्र
  5. Invitation Letters in Hindi-मनोरंजन संबंधी निमंत्रण पत्र
  6. लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की सूचना देने के लिए पत्र 
  7. रिक्त पदों की भर्ती हेतु सूचना जारी करने के लिए संचार माध्यमों से पत्र व्यवहार – Correspondence Through Media to Release Information for the Recruitment of Vacant Posts

Post a Comment

0 Comments