How to motivate and comfort a child before her exams?|| बच्चे को उसकी परीक्षा से पहले कैसे प्रेरित करें?
अपने बच्चे को इम्तिहान के लिए तैयार करना एक बहुत ही मुस्किल कार्य है |बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए हम कई प्रयास करते है |कभी बातों के जरिए या कभी उनके द्वारा की गयी मेहनत की तारीफ करके हम उन्हें उत्साहित और प्रेरित करने का प्रयास करते है |तो आज हम इसी बारे मे बात करने जा रहे है |
आइए जानते है कुछ ऐसे तरीके जिसके द्वारा हम बच्चों को उनके इम्तिहान के लिए तैयार कर सकते है-
1) प्रेरणादायक बात करना
2) प्रेरित भाव (motivational quatetion)
3) महापुरुषों के वचन
4) कार्य की सराहना करना
5) स्वयं के मेहनत के किस्से बताना
1) प्रेरणादायक बात करना -
2) प्रेरित भाव (motivational quatetion)-
कुछ प्रेरित भाव (motivational quatetions)-
अच्छी किस्मत शायद ही आपको पहुंचा पाये |“
2)” केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता l “
3)“समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बना देता है l “
3) महापुरुषों के वचन -
महापुरुषों द्वारा कही गयी बाते अपने बच्चों को समय-समय पर बताते रहें | उन्हें समझाये कि जो लोग महान होते है वो किस प्रकार के ज्ञान को रखते है | महापुरुषों द्वारा किए गए संघर्ष से भी अपने बच्चों को अवश्य अवगत कराये |कभी-कभी मेहनत करने के बावजूद असफलता मिलती है, ऐसे समय पर आप बच्चों का साथ दे और उन्हें महापुरुषों को मिली असफ़लता के बारे मे बताकर प्रेरित करने का प्रयास करे |
4) कार्य की सराहना करना -
5) स्वयं के मेहनत के किस्से बताना -
ये भी जाने -
0 Comments