Graphic card क्या होता है और कैसे काम करता है???

Graphic card क्या होता है और कैसे काम करता है??? 

Graphic card -

ग्राफिक कार्ड कंप्यूटर हार्डवेयर का एक पार्ट है। यह आपके कंप्यूटर में एक एक्सपेंशन कार्ड (Expention card) है जो  ग्राफिकल इंफॉर्मेशन (graphical information) जैसे इमेज, वीडियो, एनिमेशन (animation)को मॉनिटर (monitor) तक ट्रांसफर करने में PC की हेल्प (help) करता है। ज्यादातर ग्राफिक कार्ड को लोग gamming के लिए खरीदते हैं ताकि गेम की पिक्चर क्वालिटी (quality) improve हो सके। एक ग्राफिक कार्ड के पास अपनी खुद की ममोरी और प्रोसेसिंग यूनिट होती है। इसलिए इसे  मिनी सीपीयू भी कहते हैं जो अपना काम अपने according करता है।

इस topic की Video देखने के लिए नीचे image पर Click करे -




       ग्राफिक कार्ड एक इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (Electronic card) होता है जो आपकेPC और लैपी के अलावा स्मार्ट फोन में भी होता है। कंपनी ग्राफिक card मदरबोर्ड (Motherboard में इनबिल्ड (inbuild) install करके देती है और जब हमें अपनी पिक्चर या गेम की क्वालिटी को और improve करना होता है तो मार्केट से एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड (External Graphic card ) लाकर PC में इंस्टॉल कर सकते हैं |
                   Inbuild ग्रैफिक्स कार्ड काफी साधारण होता है जो कि काफी साधारण होता है, यह नॉर्मल ऑपरेशन के लिए होता है लेकिन जब बड़े सॉफ्टवेयर, वीडियो एडिटिंग ( video editing) या game वगैरह को run कराना होता है तो कंप्यूटर Hang करने लगता है तो उसके लिए अलग से ग्राफिक कार्ड को लगाना पड़ता है।

Use of Graphic card-

1) पीसी की परफॉर्मेंस (performance)को improve किया जा सकता है क्योंकि ग्राफिक कार्ड के use से ग्रैफिक्स रिलेटेड सभी काम इसके पास आते हैं।

2) आप सभी वीडियो, पिक्चर और गेम को हाई क्वालिटी ग्राफिक्स (high quality graphics) के साथ enjoy कर सकते हैं।

Component of graphics-

Graphic card में कई कॉम्पोनेंट (component)होते हैं जो ग्रैफिक्स प्रोसेसिंग (processing) में एक important रोल play करते हैं तो आइए कुछ ग्राफिक कार्ड के कंपोनेंट की बात करते है-

1) GPU(Graphic processing Unit) -

       
यह ग्राफिक कार्ड का मैं component होता है। यह ग्राफिक डाटा (graphic data) को means इमेज, वीडियो आदि की प्रोसेसिंग  करता है |

2) VRAM (video RAM) -

VRAM को वीडियो मेमोरी भी कहते हैं। इसका काम graphic data  स्टोर करना होता है ताकि जीपीयू (GPU) उस पर प्रोसेसिंग (processing) कर सके।

3) VRM (video regulator Module-

यह ग्राफिक कार्ड में एक सर्किट होता है जो ग्राफिक कार्ड के सभी part को पावर सप्लाई (power supply) करता है।

4) FAN- 

यह ग्राफिक कार्ड के सभी पार्ट को cool रखने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसकी जगह कई ग्राफिक कार्ड में heat sink  का भी प्रयोग किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments