अधिवक्ता या वकील (ऐडवोकेट advocate) किसे कहते है।
अधिवक्ता या वकील (ऐडवोकेट advocate) के अनेक अर्थ हैं, परंतु हिंदी में ऐसे व्यक्ति से है जिसको न्यायालय में किसी अन्य व्यक्ति की ओर से उसके वाद का प्रतिपादन करने का अधिकार प्राप्त हो। अधिवक्ता किसी दूसरे व्यक्ति के तरफ से दलील प्रस्तुत करता है। इसका प्रयोग मुख्यतः कानून के सन्दर्भ में होता है। प्रायः अधिकांश लोगों के पास अपनी बात को प्रभावी ढंग से कहने की क्षमता, ज्ञान, कौशल, या भाषा-शक्ति नहीं होती।अधिवक्ता या वकील (ऐडवोकेट advocate) कानूनविद् (lawyer) होना चाहिये। कानूनविद् उसको कहते हैं जो कानून का विशेषज्ञ हो या जिसने कानून का व्यावसायिक अध्ययन किया हो।
वकील कितने प्रकार के होते हैं?
- सरकारी वकील
- प्राइवेट वकील
- जूनियर वकील
- सीनियर वकील
- वरिष्ठ वकील
- फैमिली वकील
- लोअर, जिला एवं हाई कोर्ट का वकील
- सुप्रीम कोर्ट का वकील
CLAT क्या है ?
अगर देश के अच्छे और टॉप कॉलेज से LLB की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको एक बेहद है कड़े कंपीटिशन से गुजरना होता है जिसे हम CLAT ( Common Law Admission Test) कहते है। देश की टॉप 19 लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए ये टेस्ट होता है, ऐसा कहा जाता है कि इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलने के बाद आपको वकालत ( Lawyer ) की टॉप पोजीशन में पहुचने से कोई रोक नही सकता ।
CLAT के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए ?
CLAT परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट के साथ 12th कम से कम जनरल और ओबीसी कैटेगरी विद्यार्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ पास करना अनिवार्य है और वही एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए 40 प्रतिशत के 12th पास होना अनिवार्य है ।
यह भी पढ़े
- अपने मित्र को उसके कविता संग्रह के प्रकाशन पर बधाई पत्र लिखे || Letter to your friend congratulating her on publication of her collection of her poetry
- अपने भाई को अपने छात्रावास के जीवन का वर्णन करते हुए पत्र लिखना ||Writing a letter to your brother for describing his hostel life
- Letter to your elder brother telling him about the discomfort of a railway journey without reservation
- अपने भाई जोकि वह अपनी परीक्षा में लगातार असफलता प्राप्त कर रहा है को एक प्रेरक पत्र लिखे || A motivational letter to your brother that he has continuing failure in his exam in hindi
0 Comments