१) लाला जी ने केला खाया
लाला जी ने केला खाया,
केला खाकर मुँह पिचकाया !
मुँह पिचककर तोंद फुलाई,
तोंद फुलाकर छड़ी उठाई!
छड़ी उठा कर कदम बढ़ाया,
कदम के नीचे छिलका आया!
और लाला जी गिरे धड़ाम से,
मुँह से निकला हाय राम! हाय राम!
२) तितली उड़ी
तितली उड़ी
बस में चढ़ी
रोने लगी
ड्राइवर बोला आजा मेरे पास
तितली बोली हट बदमाश
हट बदमाश मेरा घर है पास....
३) मछली जल की रानी है
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है!
हाँथ लगाओ तो डर जाएगी,
बाहर निकालो तो मर जाएगी !
पानी में डालो तो तैर जाएगी,
4) आलू कचालू
आलू कचालू बेटा कहा गए थे,
बैगन की टोकरी में सो रहे थे!
बैगन ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हँस रहे थे!
पापा ने पैसा दिया नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिया खा रहे थे!
५) चंदा मामा
चंदा मामा आओ ना ,
मीठी लोरी गाओ ना,
जल्दी से सो जाओ ना ,
६) चुहिया रानी
चुहिया रानी, चुहिया रानी,
लगती हो तुम बड़ी सयानी!
तुम तो हो इस घर की रानी,
तभी तो करती हो अपनी मनमानी !
कुतर कुतर कर तुम सब खा जाती,
जब भी बिल्ली मौसी आती,
झट से तुम बिल में छुप जाती!
लाला जी ने केला खाया,
केला खाकर मुँह पिचकाया !
![]() |
छोटे बच्चो के लिए कुछ - Hindi Rhymes for Kids |
तोंद फुलाकर छड़ी उठाई!
छड़ी उठा कर कदम बढ़ाया,
कदम के नीचे छिलका आया!
और लाला जी गिरे धड़ाम से,
मुँह से निकला हाय राम! हाय राम!
२) तितली उड़ी
तितली उड़ी
बस में चढ़ी
![]() |
छोटे बच्चो के लिए कुछ - Hindi Rhymes for Kidsसीट ना मिली |
रोने लगी
ड्राइवर बोला आजा मेरे पास
तितली बोली हट बदमाश
हट बदमाश मेरा घर है पास....
३) मछली जल की रानी है
मछली जल की रानी है,
जीवन उसका पानी है!
![]() |
छोटे बच्चो के लिए कुछ - Hindi Rhymes for Kids |
बाहर निकालो तो मर जाएगी !
पानी में डालो तो तैर जाएगी,
4) आलू कचालू
आलू कचालू बेटा कहा गए थे,
बैगन की टोकरी में सो रहे थे!
बैगन ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हँस रहे थे!
पापा ने पैसा दिया नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिया खा रहे थे!
५) चंदा मामा
चंदा मामा आओ ना ,
![]() |
छोटे बच्चो के लिए कुछ - Hindi Rhymes for Kidsदूध बताशा खाओ ना, |
मीठी लोरी गाओ ना,
जल्दी से सो जाओ ना ,
६) चुहिया रानी
चुहिया रानी, चुहिया रानी,
लगती हो तुम बड़ी सयानी!
तुम तो हो इस घर की रानी,
तभी तो करती हो अपनी मनमानी !
कुतर कुतर कर तुम सब खा जाती,
![]() |
छोटे बच्चो के लिए कुछ - Hindi Rhymes for Kidsआहट सुनकर तुम छुप जाती! |
जब भी बिल्ली मौसी आती,
झट से तुम बिल में छुप जाती!
0 Comments