परवरिश- How to Grow Your Child || Tips for Child Care

बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं होता वो भी आज कल की भागदौड़ की ज़िन्दगी में जहाँ या तो माता पिता काम में व्यथ होते है |ऐसी ज़िन्दगी में कैसे अपने बच्चो की परवरिश करे? ये विचार ज्यादातर सबके दिल में रहता है इसी तरह के कुछ सुझाव मैं आपके लिए लेकर आई हूँ जिससे आप छोटी छोटी बातो को बदलकर अपने बच्चो को अच्छे तरह से पाल सकते है उनपर ध्यान रख सकते है या यू कहिये की अपने बच्चो की बेहतर परवरिश कर सकते है |
१) जितना हो सके बच्चों को मोबाइल से दूर रखें | बच्चा चाहें कितना भी छोटा हो उसे मोबाइल न दे अगर बच्चा मोबाइल का आदी हो गया तो उसकी नजर भी कमजोर हो सकती है | और साथ ही साथ दूसरी शारीरिक गतिविधियों से भी दूर हो जायेगा |
२) बच्चों के लिए खिलौने ऐसे लेकर आये जो उनकी पढाई में मददगार हो जैसे ABCD के पार्ट ,जानवर वाले खिलौने ,अंगेजी कविता वाले खिलौने और भी कई तरह के खिलौने बाजार में आते है | ये खिलौने 2 साल से भी छोटे बच्चों को भी दे सकते है |
३) पेन ड्राइव में अंग्रेजी कविता और हिंदी कविता नेट से डाउनलोड कर ले और उसे अपनी टीवी पे चला दे बच्चे कविताये कब सीख जायेगे आपको पता भी नहीं चलेगा | ये वीडियो आप 1 साल ६ महीने के बच्चे को भी दिखा सकते है|
परवरिश- How to Grow Your Child || Tips for Child Care
परवरिश- How to Grow Your Child || Tips for Child Care
४) अपने बच्चे को कम से कम हफ्ते में एक बार पार्क जरूर ले जाये इससे आपका बच्चा शारीरिक गतिविधयां भी करेगा जैसे बैट बॉल खेलना भागना आदि | साथ ही वो आस पास के लोगों को देखेगा तो जल्दी सबसे घुलमिल जायेगा साथ ही उसकी झिझक भी कम होगी | पार्क ले जाने का काम तो आप ६ महीने के बच्चे के साथ भी कर सकते है |
५) बच्चे को समय पे टीका लगवाए अगर आपको याद नहीं रहता है की कब टीका लगवाना है तो उस तारीख को आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते है |
६) अगर आप दोनों बाहर काम पर जाते है और बच्चे के लिए आया रक्खी है तो अपने घर में कैमरा लगाना न भूले |
७) बच्चो के सामने माता पिता आपस में बहस न करे ऐसा करने से बच्चो में हीन भावना पैदा होती है |


बच्चे का पढाई में मन नहीं लगता तो इस तरह से सुधारें


बच्चे वही सीखते है , जो जीते है- एक महत्वपूर्ण जानकारी || Child Care Tips



कैसे पढ़े एग्जाम से पहले

Post a Comment

0 Comments