कैसे पढ़े एग्जाम से पहले

एग्जाम नाम सुनते ही डर लगने लगता है जैसे एग्जाम की तारिख पास आती है वैसे डर बढ़ता जाता है और समझ में नहीं आता है की कैसे एग्जाम की तैयारी |आज मैं आपके लिए आई हूँ एग्जाम की तैयारी करने के कुछ ऐसे तरीके जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक  होंगे |एग्जाम के लगभग 30 दिन पहले ये फंडे लगाने शुरू कर दे |



1) आपके जितने विषय है उनसे दिनों को भाग देकर ये देख ले की एक विषय के लिए आपके पास कितने दिन है जैसे अगर आपके विषय है ५ तो 30 को ५ से भाग देने पर 6 बचता है इसका मतलब एक विषय के लिए आपके पास ६ दिन का समय है |

2) आप अपनी डेट शीट में देखकर एक जगह लिख ले कि कौन सा पेपर कब है और किस पेपर में कितने दिनों का अंतर है | इससे ये पता चलेगा कि किस पेपर में कितने दिन मिले है पेपर के संसोधन (Revision) के लिए |

3) अब जो पेपर सबसे आखिरी में है उसे सबसे पहले पढ़े और जो सबसे पहले हो उसे आखिर में पढ़े या नोट्स बनाये |

4) आपके ऐसा करने से आपको पहले पेपर में revision की जरूरत नहीं पड़ेगी और दूसरे पेपर भी काफी हद तक याद रहेगा अगर आप पहले पेपर को शुरू में उठाते है तो उस पेपर के १-२ दिन पहले से उसे Revision के लिए पढ़ना ही पड़ेगा परन्तु अगर आप पहले पेपर को आखिरी में उठाते हो तो आपके १-२ दिन बच जायेगे |

5) हर विषय के आप आखिरी में पढ़ने के लिए ऐसे नोट्स बनाये जो हम कभी भी पढ़े सके जैसे पार्क में बस में या फिर एग्जाम के आने से पहले |

6)आप हर विषय के १०-१२ पेज स्टेप्लर की सहायता से नोट्स के लिए बना ले | हर विषय के लिए ऐसे 2 प्रति बनाये | जिसमे एक प्रति विषय के चैप्टर के टॉपिक्स की हैडिंग को एक फ्लोचार्ट में लिखे |और दूसरे प्रति में सारे चैप्टर के चित्र बनाये |
    अगर आप समझ नहीं पा रहे है की फ्लोचार्ट कैसे बनाये तो उसे नीचे दिए चित्र में देखे |


6) आपको पता ही होगा एग्जाम में इंसान की हैडिंग और चित्र ही याद नहीं रहते है इस तरह प्रति बनाने से आपके लिए ये याद करना आसान हो जायेगा | 

7) कभी कभी क्या होता है , आपको अगर हैडिंग याद रहती है तो आप उसके हिसाब से आप अंदर लिख लेते हो तो हैडिंग की प्रति बनाने से आपको हैडिंग आसानी से याद हो जाएगी |

8) अगर हम अपने उत्तर का चित्र द्वारा विवरण देते है तो अध्यापक पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ता है और अपने अपनी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब लिखा है इसका अंदाजा वह लगाने लेता है इसलिए चित्र वाली प्रति बनाना भी आवश्यक है |

9) अगर आप हर विषय की प्रति बनाते है तो पेपर के आखिरी समय में आपको किताब नहीं उठानी पड़ेगी |


अगर आपको और एग्जाम टिप्स चाहिए तो इसे भी पढ़े -

एग्जाम में काम आये ये ट्रिक

जानिये बोर्ड एक्जाम मे पूरे अंक कैसे प्राप्त करे

Post a Comment

0 Comments