एग्जाम में काम आये ये ट्रिक - Tips For Examination

आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ कुछ ऐसा जो के इम्तिहान में विद्यार्थी को अच्छे नंबर लाने में उनकी मदद करेगा |

कुछ टिप्स जो आपके नंबर बढ़ा देंगे |


१) आप अपने इम्तिहान से 10 मिनट पहले क्लास में पहुंच जाये और अपनी सीट पे आंखे बंद करके बैठ जाये | इससे आप हड़बड़ाहट में कोई गलती नहीं करेंगे |

२) आप अपने questions के हिसाब से अपने समय को बाँट ले| और अपने उत्तर को निर्धारित समय में पूरा करने की कोशिश करे |जिससे आप समय पे पेपर पूरा कर पाएंगे |

३) अगर आप अपने उत्तर को निर्धारित समय पे ना पूरा कर पाए तो थोड़ी सी जगह छोड़कर अगले प्रश्न को पूरा करने का प्रयत्न करें |आखिर में समय बचने पर उसे पूरा करे |

४) उत्तर लिखते समय जो आपको महत्वपूर्ण लगे या आपको उसकी जानकारी हो तो उसे अंडरलाइन या हाईलाइट जरूर करे | इससे एग्जामिनर की नजर उस पर सीधे पहुंचे |

५) जितना हो सके कॉपी में कम से कम गलती करे अगर फिर भी गलती हो जाती है तो उसे एक बार ही कट करे मतलब एक लाइन बीच में खींचे ज्यादा लाइन खींचने से कॉपी गन्दी लगती है देखने में |

६) जो सवाल आपको सही से आता है उसे पहले करना चाहिए | इससे एग्जामिनर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है |

७) जितना हो सके अपने उत्तर को पॉइंट्स में लिखने की कोशिश करे |

८) जितना हो सके उत्तर को चित्र की सहायता से प्रदर्शित करे |

९) अगर हमारी किताब में डायग्राम नहीं है तो उसे हैडिंग से बनाये |

१०) उदाहण -
एग्जाम में काम आये ये ट्रिक - Tips For Examination
एग्जाम में काम आये ये ट्रिक - Tips For Examination

अगर आप चाहे तो इसी चित्र को दूसरी तरह भी बना सकते है |

एग्जाम में काम आये ये ट्रिक - Tips For Examination
एग्जाम में काम आये ये ट्रिक - Tips For Examination





Post a Comment

3 Comments