हसरते- A Motivational Hindi Poem

हसरते

हसरते- A Motivational Hindi Poem, motivational, hindi poem
हसरते- A Motivational Hindi Poem

हसरते कभी ख़तम नहीं होती,
दुनिया कभी खुश नहीं होती,
कितना भी कर लो किसी के लिए,
भूलने में कोई देर नहीं होती,
अगर कोई उपकार किसी पे करो,
उसे वही पे भूल जाओ,

अगर याद करोगे उपकार,
तो उसे कोई उतरेगा नहीं,
तुम्हे बार बार यही बोलेगा,
की तुमने मेरे लिए किया ही क्या है,
इसलिए अच करके भूल जाओ,
और बुरा किया हुआ हमेसा याद करो,
तो तुम फिर आगे किसी का बुरा न कर पाओ,

Post a Comment

0 Comments