सेवा में,
प्रधानाचार्या जी
ABC स्कूल
नई दिल्ली
महोदय /महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा (जिसमे आप पढ़ते हो) का छात्र /छात्रा हूँ, मुझे दिनांक १/२/२०१९ से दिनांक ३/२/२०१९ तक का अवकाश चाहिए क्यूंकि मेरी तबियत ख़राब है और डॉक्टर ने 2 -3 आराम करने की सलाह दी है (यहाँ आप अपना स्कूल न जाने का कारण लिख सकते है)इसलिए आप मुझे अवकाश देने की कृपा करें |
आशा करता \करती हू की आप मेरी प्रार्थना अवश्य स्वीकार करेंगे |आपकी इस कृपा के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा / रहूंगी |
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य /शिष्या
Xyz
कक्षा -
दिनांक -
0 Comments