वैवाहिक विज्ञापन छपवाने हेतु पत्र



सेवा में,
संपादक
अख़बार का नाम
नई दिल्ली |
महोदय,
                 कृपया आप अपने समाचार पत्र में निम्नलिखित वैवाहिक सम्बन्धी विज्ञापन प्रकाशित करने का कष्ट करे आपको बड़ी ही कृपा होगी |निर्धारित विज्ञापन के शुल्क के भुकतान हेतु मैंने बैंक से 500 रू का ड्राफ्ट बनवा लिया जिसकी संख्या 456398 तथा तिथि २५ /०१/२०१९ है |
भवदीय
आपका नाम 
पता 

प्रकाशनार्थ वैवाहिक विषय-

सुन्दर सुशिक्षित मधुभाषी एम ए (इंग्लिश) गृहकार्य में निपूर्ण पंडित कन्या के लिए स्वजातीय सुगुर्ण खानदानी स्थापित वर चाहिए | अधिक विवरण के लिए 1233467849 नंबर पर संपर्क करे |

Post a Comment

0 Comments